जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने सिरोही जिले के लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को सिरोही जिले की पांच ग्राम पंचायतों में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई की साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल, सीसी सडक़, पुलिया निर्माण, पशुओं के लिए टीन शेड निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही, जनसुनवाई में आमजन को पट्टों का वितरण भी किया जा रहा है वहीं नाम शुद्धिकरण के प्रकरणों का भी निस्तारण किया जा रहा है जिससे आमजन अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री देवासी एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहें है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन
वहीं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के खिवांदी, बांकली और सलोदरिया गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन कार्यक्रमों में कुमावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखूंगा, ग्रामीणों की समस्याओं का उपखंड स्तर पर ही समाधान किया जा रहा है। पंयजल, बिजली सडक़ संबंधी अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
PC:mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
AC में 8-10 घंटे तक रहने से हो सकते हैं ये खतरें, जान लें और रहें सावधान
Rajasthan: बेनीवाल ने राजे का नाम लेकर किरोड़ीलाल मीणा को लिया निशाने पर, कहा- जाने ऐसा क्या किया की....
Hill Stations Near Delhi : गर्मियों में घूमने के लिए दिल्ली के पास 5 खूबसूरत हिल स्टेशन
एफडीए ने दी चेतावनी – कुछ एलर्जी की दवाओं से हो सकती है गंभीर खुजली
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एमपी के नेता की 'अश्लील हरकत' कैमरे में कैद, पुलिस ने किया मामला दर्ज, जानें भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?