इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी के देश के नाम के संबोधन के बाद एक बार फिर से पाक ने अपनी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सांबा और पंजाब के जालंधर में ड्रोन देखे गए हैं। यह घटना सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के तुरंत बाद हुई। इसी बीच, पंजाब के होशियारपुर के दसूया इलाके में भी स्थानीय लोगों ने 7-8 धमाके सुने। प्रभावित क्षेत्रों, पठानकोट, वैष्णो देवी भवन तथा यात्रा मार्ग पर तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार पाक अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है।
पीएम मोदी ने किया साफ, आर्मी को है छूटपीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन के दौरान ये साफ कर दिया था कि देश की सेना को पूरी छुट दी हुई थी और है। उन्होंने साफ कर दिया था कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है इसे सिर्फ स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने देश के जवानों को खुली छुट दी है कि यदि इसके बाद पाकिस्तान की ओर से कुछ भी किया जाता है तो वो उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं।
लगातार करता रहा है पाक ऐसी हरकतेंबता दें पाक के लिए ये कोई पहली बार नहीं है जब उसने सीजफायर का पालन नहींकिया हो। इसके पहले बई कई बार पाकिस्तान की ओर से इस तरह की घटनाएं होती रही हैं जहां पाक ने बोला कुछ है और किया कुछ। ऐसे में अब देश की सरकार और सुरक्षा ऐजिंसियों को सतर्क रहनी की जरूरत है क्यों कि पाक पर भरोसा किसी भी लिहाजे से सही सेबित नहीं होगा।
PC : hidnstantimes
You may also like
इंडिगो ने 13 मई के लिए जारी की यात्रा चेतावनी, जम्मू, अमृतसर, श्रीनगर समेत 6 शहरों की उड़ानें रद्द
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद रोहित और विराट की किस्मत तय हो गई थी तय, गंभीर चाहते थे नए चेहरे...
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए प्राकृतिक उपाय
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने की पिस्टल से डकैती, दुकानदार ने दिया जवाब
शतावरी: औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटी के फायदे और सेवन विधि