हैदराबाद के अरामघर फ्लाईओवर का एक गैर जिम्मेदाराना वीडियो अभी बेहद वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक और युवतीने इंस्टाग्राम रील के लिए सारी हदें पार कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल बाइक पर खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है जबकि युवती आगे टंकी पर युवक की तरफ मुँह कर के बैठी है। उसने युवक को हग कर रखा है। इस स्टंट के दौरान कपल ने न तो हेलमेट पहना था और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन किया।
इस हरकत को देख कर राह चलते लोगों को काफी गुस्सा आया और उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कपल तेज रफ्तार बाइक चलाकर निकल गए। बाद में कुछ जागरूक लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की।
वायरल वीडियो हैदराबाद के अरामघर फ्लाईओवर का ह, जहां एक जोड़े ने इंस्टाग्राम रील के लिए खतरनाक स्टंट किया. युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, जबकि युवती सामने बैठकर अशोभनीय व्यवहार कर रही थी. pic.twitter.com/9y2fg53nVb
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 14, 2025
दर्ज हुई एफआईआर
वीडियो वायरल होने के बाद रचकोंडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बाइक की पहचान कर ली है और सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
You may also like
15 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सरकार ने 71 दवाओं के रेट बदले, डायबिटीज और इंफेक्शन की दवाएं भी शामिल; देखें नई कीमतें!
मुंबई : हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग संधू पैलेस में संदिग्ध शख्स की एंट्री, पुलिस ने की आरोपी की पहचान
चीन की जीडीपी में इजाफा
भारत का व्यापार घाटा जून 2025 में कम होकर 18.78 अरब डॉलर रहा