Joke 1:
एक सज्जन आदमी ने एक 7 साल की लड़की से पूछा- “तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं.
ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से?”
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया- “जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं,
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब हैं!”
Joke 2:
पापा (लड़के से)- “तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना!”
लड़की के पिता (लड़के से)- “कितना कमा लेते हैं आप?”
लड़का- “जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं!
Joke 3:
एक बार एक विदेशी पर्यटक ने महाकाल मंदिर उज्जैन से भभूति का एक पैकेट खरीदा.
भभूति बेचने वाले से उसने पूछा कि इस पैकेट की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी है.
भभूति बेचने वाले ने उसे 1 मिनट तक ऊपर से नीचे घूरा और फिर कहा- “गुरु! ई तो एक्सपायर्ड लोगों को ही जला कर के बनी है,
तो इसकी तो एक्सपायरी डेट नहीं मिलेगी
लेकिन इसको खोपड़ीया पर लगा लोगे तो तुम्हारी एक्सपायरी डेट बढ़ जाएगी!”
Joke 4:
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!

Joke 5:
एक बुढा बस में सीट पर अकेला बैठा था।
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में
बैठ गयी!
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से
बोली – अंकल जी कहां जा रहे हो।
तो बुढा चुप बैठा रहा।
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी
कहा जा रहे हो??
अब बुढ़े से चुप नही रहा गया
और बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है, जवान है,
तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।
You may also like

जन्मकुंडली का आठवां भाव : जहां संकट बनता है सफलता की सीढ़ी, अमिताभ की कुंडली बड़ा उदाहरण

सैलून में काम करने वाला युवक बना हैवान, कॉलेज की छात्रा पर चाकू से किए वार... हिला कर रख देगी हिमाचल की ये खबर

दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार

राजस्थान में संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस: डीजीपी राजीव शर्मा की हाईलेवल बैठक में बड़े निर्देश जारी

हिसार : अपराध पर प्रभावी रोक लगाएं, कानून के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखें : शशांक सावन





