इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के सफाएं के लिए प्लॉन बनाया था और इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया था। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिका सहित कई देशों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया था। भारत की ओर से कहा गया था कि निसंदेह वह पाकिस्तान की धरती से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है। सूत्र के अनुसार गत मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद भारत ने विभिन्न देशों को बताया था कि पाकिस्तान की हर सैन्य कार्रवाई पर उसका जवाब अधिक शक्तिशाली होगा।
अमेरिका से क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा था कि पाकिस्तानी कार्रवाइयों के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया अधिक शक्तिशाली, मजबूत, विनाशकारी होगी। वेंस ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने के बीच मोदी को फोन किया था।
भारत ने क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूत्र ने कहा, पाकिस्तान हमला करता हैं तो हम भी करेंगे, वे शांत रहते हैं तो हम भी शांत रहेंगे, यही हमारा संदेश था। मोदी ने वेंस की बात सुनी और फिर उनसे कहा, ‘‘आश्वस्त रहें, अगर पाकिस्तान कुछ भी करता है तो उसे उससे ज्यादा ताकत, मजबूती से जवाब मिलेगा। उसे यह समझने की जरूरत है। भारत ने वायु रक्षा प्रणालियों से लेकर रडार स्थल और पाकिस्तानी सेना के कमान सेंटर तक आठ प्रमुख ठिकानों पर हथियार प्रणालियों और मिसाइलों से सिलसिलेवार तरीके से सटीक हमले किए। इसके कारण ही इस्लामाबाद को नयी दिल्ली से ये सब रोकने के लिए कहना पड़ा।
pc- ndtv raj
You may also like
सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, शीर्ष पर रहे दक्षिण के चार शहर
पीएम मोदी ने साफ किया कोई न्यूक्लियर धमकी नहीं चलेगी : रिटायर्ड मेजर जनरल पीके. सहगल
गुरतेज सिंह की बायोपिक में अभिमन्यु दसानी का अहम रोल, 'गलवान' में बनेंगे नायक
एनसीआर में लौटेगी भीषण गर्मी, 13 मई से फिर बढ़ेगा तापमान
Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फल हैं बड़े ही लाभदायक, डाइट में जरूर करना चाहिए शामिल