इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही सर्दी का असर दिखने लगा है। प्रदेश में 4-5 नवंबर को कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अब बारिश रूकने के बाद सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। सुबह शाम लोगों को अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं राजस्थान में सर्दी का असर और बढ़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरे पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है।
तापमान में हो रही गिरावट
जयपुर मौसम विभाग की माने तो बुधवार सुबह राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई, पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। सर्वाधिक बारिश छबड़ा में 40 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 29.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 29.8 डिग्री, अलवर में 30.5 डिग्री, जयपुर में 30.6 डिग्री, पिलानी में 30.6 डिग्री तापमान रहा।
बढ़ेगी सर्दी
मौसम केंद्र के अनुसार पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की पूरी संभावना है। अगले कुछ दिनों में जयपुर, बीकानेर, सीकर और अजमेर जैसे शहरों में सुबह और रातें और ठंडी हो सकती हैं। वैसे लोग अभी भी सुबह शाम आपको गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिख जाएंगे।
pc- ndtv raj
You may also like

IPL में चीयरलीडर थी इस लीजेंड क्रिकेटर की बहन, भाई के आउट होने पर लगाए थे 'ठुमके', नाम सुनकर चौंक जाएंगे!

Rajasthan: वंदे मातरम के 150 वर्ष, सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों में गाया जाएगा वंदे मातरम, मदरसे भी होंगे शामिल

चुनाव में धांधली के राहुल गांधी के आरोपों में कोई वास्तविकता नहीं: माणिकराव कोकाटे

Bhabhi Dance Video : देसी भाभी ने रेड साड़ी में किया सेक्सी डांस, वीडियो हुआ वायरल

राजमा खानेˈ से होते है ये 17 बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ﹒




