इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का असर अब कम सा हो गया है। प्रदेश में कुछ एक जगहों पर बारिश का असर देखने को मिला है। इसके अलावा मौसम साफ रहने और धूप के खिल जाने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, पिलानी और जयपुर सहित कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो आज सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान बढ़ा
इधर, जयपुर, अजमेर, नागौर समेत कई जिलों में रविवार को दिन में तेज धूप भी देखने को मिली। जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कम रहेगा बारिश दबाव
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कई दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन की स्थिति उत्तर की ओर खिसक गई है। यह ट्रफ लाइन फिलहाल जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए पूर्व की ओर जा रही है, जिसके चलते राजस्थान से इसका प्रभाव कम हो गया है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन व्यापक स्तर पर भारी वर्षा से फिलहाल राहत मिलेगी।
pc- kisan tak
You may also like
NEET UG 2025: फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग फैसिलिटी पर अस्थायी रोक, रिवाइज्ड शेड्यूल होगा जारी
पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों में वसूला 71 करोड़ रुपए का जुर्माना
Video: भारत के सबसे लंबे पुल से लटककर पुल-अप्स करता नजर आया शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
विधायक उमाशंकर सिंह ने सीएचसी रसड़ा के कायाकल्प का बीड़ा उठाया
ट्रंप ने कहा-अमेरिका के लिए भारत अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं