इंटरनेट डेस्क। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा - चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में भौकाल मचा रखा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह साल 2022 में आई फिल्म कांतारा के पहले की कहानी सुनाती है। बॉक्स ऑफिस पर दशहरे को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का ग्राफ दूसरे दिन नीचे जरूर गया था, लेकिन फिर तीसरे ही दिन से इसने रफ्तार पकड़ ली है।
जानकारी के अनुसार सिर्फ 3 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ के पार जा चुकी है। यानि फिल्म अपनी लागत रिकवर करके प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है। साल 2022 में आई कांतारा ने महज 15 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद 400 करोड़ रुपये कमा डाले थे, अब कांतारा - चैप्टर 1 भी कुछ ऐसा ही कमाल करती नजर आ सकती है।
शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 162 करोड़ 85 लाख रुपये हो चुकी है। फिल्म का ग्राॉस कलेक्शन 195 करोड़ से भी ज्यादा है। सिर्फ शनिवार को इसने 55 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनेस भारत में किया।
pc- bollywoodshaadis.com
You may also like
भरत मिलाप में उमड़ा आस्था का सैलाब, चारों भाइयों के मिलन से गूंज उठा “जय श्री राम”
मणिपुर में दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), जीतेश, हार्दिक… टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!
Maruti Suzuki WagonR: 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई ये कार, 34.05km तक का देती है माइलेज
सरकार बढ़ा सकती है PM-KUSUM योजना की डेडलाइन, जानिए किसानों को कैसे हो सकता है फायदा