Next Story
Newszop

Son of Sardar 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इसके पहले नवंबर 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ आई थी। ये एक ब्रेनलेस कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ जस्सी बने अजय देवगन की भोली भाली और फनी हरकतों ने सभी को खूब हंसाया था। ऐसे में जब ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ऐलान हुआ तो सभी के मन में पहली फिल्म का ही ख्याल आया था।

वैसे सन ऑफ सरदार 2 भी शानदार फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कई कलाकार शामिल हैं। ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो फैंस के मन में सवाल है कि इसने पहले दिन झंडे गाड़े या औंधे मुंह गिर गई है।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सुबह 10 बजे तक सिर्फ 0.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, हालांकि, यह केवल शुरुआती अनुमान हैं। सन ऑफ सरदार 2 आज अकेले सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई, बल्कि इसके साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़क 2’ आई है।

pc- navbharat

Loving Newspoint? Download the app now