Joke 1:
पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी इतनी भयंकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली और स्टूल पर चढ़कर
फंदा पंखए में डालने की कोशिख करने लगा।
.
.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) - हो गया क्या, जो
करना चाह रहे हो? जरा जल्दी करो, देर मत
लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है।
Joke 2:
एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे
उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति- पगला गई हो क्या?
सुबह सुबह मेकअप...
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब
वह मुझे पहचान नही रहा है...!!!

Joke 3:
पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई,
वो उन्हें लेकर अस्पताल गया...
.
डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे!
.
सरदार वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा -
हे भगवान अब क्या होगा!! मेरी मां तो अनपढ़ है...!!!
Joke 4:
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए...?
.
पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी, उसने
घुमा-फिराकर कहा - मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए...!
.
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला कांटा लाकर दे दिया...!
.
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है...!

Joke 5:
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे...!
.
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना...!
.
लड़की वालों के आते ही
बेटा - पापा जरा चाबी देना,
वो ट्रेन धूप में खड़ी है,
अंदर कर देता हूं...!
.
पापा बेहोश...!
You may also like
ऑन-स्क्रीन भाभी बनकर रेणुका शहाणे ने जीता दिल, राजश्री पोडक्शन ने बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश
टीएएसआई फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एस जयशंकर बोले, एआई के यूज में नैतिकता का रखना होगा ध्यान
बिग बॉस 19: नीलम गिरि को कैप्टन फरहाना ने दी डबल सजा, अभिषेक और शहबाज में टकराव
रिवाइज्ड सीजीएचएस रेट स्ट्रक्चर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा : रिपोर्ट
Health Tips: सुबह सुबह खा लेंगे भीगे हुए अखरोट तो मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे