Next Story
Newszop

UP: रेप पीड़िता से ही अश्लील हरकते करने लगा लगा दारोगा, रात में वीडियो कॉल पर किया उसके साथ.....फिर नहीं भरा मन तो सुबह....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। यूपी के रामपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, इस घटना के बारे में तो सुनकर एक बार आपका भली पुलिस से विश्वास उठ जाएगा। जी हां यहां एक दारोगा पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगा है। नाबालिग रेप पीड़िता जब पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो वहां मौजूद दारोगा की नीयत डोल गई। जांच-पड़ताल के नाम पर दारोगा ने रेप पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उसको अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल करने लगा। चैट में दरोगा युवती को देर रात मिलने की बात कह रहा था।

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के भैसोडी गांव का है। यहां की एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र में कहा कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। महिला ने बताया कि बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत 8 जुलाई को दर्ज कराई थी। जैसे ही वह अपने घर पहुंची, तभी हल्का दरोगा उदयवीर सिंह का फोन आया और कहा कि कल दिन के 11 बजे अपनी बेटी को लेकर थाने आना पूछताछ करनी है। दरोगा के कहे अनुसार अगले दिन थाने पहुंच गई। वहां पर दरोगा उदयवीर सिंह ने महिला की बेटी को अकेले में ले जाकर पूछताछ की उसका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि रात में दारोगा ने वीडियो कॉल कर अश्लीलता भरी बातें की। दारोगा ने नाबालिग से कहा कि अगर वह उसके साथ रात बिताएगी तो मुकदमा लिख देगा। दारोगा ने मैसेज में लिखा था कि बाबू आपसे एक बार मिलना चाहता हूं।

शिकायती पत्र दिया
खबरों की माने तो दारोगा की इस तरह की हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने मां के साथ एसपी को शिकायती पत्र दिया। महिला और उसकी बेटी ने एसपी से उसकी शिकायत की तो दारोगा भड़क गया। उसने हल्के में तैनात सिपाही सरफराज को उसके घर भेजा, जिसने बेटी का फोन लेकर वाट्सऐप चैट और कॉल डिटेल डिलीट कर दी। साथ ही दोनों मां-बेटी को धमकी दी। पुलिस ने ट्विटर पर लिखा है कि पीड़िता की शिकायत की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी मिलक द्वारा की गई। जांच पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा उदयवीर सिंह एवं आरक्षी सरफराज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया।

pc- richardnelsonllp.co

Loving Newspoint? Download the app now