इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से हिंडौन सिटी जाते समय दौसा के लालसोट बाईपास पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया। स्वागत के दौरान अशोक गहलोत ने प्रदेश में सक्रिय बजरी माफियाओं को लेकर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं, क्यों हो गए? क्योंकि कोई ना कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी। उन्होंने कहा, ऊपर से लेकर नीचे तक राजस्थान में सब लोग गुस्से में है, बजरी उनको बहुत महंगी मिल रही है ये बहुत ही खतरनाक है।
सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए, उन्होंने कहा कि लोगों में भारी नाराजगी है क्योंकि बजरी बहुत महंगी हो गई है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। जोधपुर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे वक्त में जो बड़े प्रोजेक्ट थे पूरे हो गए हैं लगभग, मैं तो उनको रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि 5, 10 प्रतिशत काम बचा है मान लो, वो पूरा करके आप खुद आएं वहां पर उसका उद्घाटन कर दें तो कम से कम पब्लिक को लाभ मिलने लग जाए ये मेरी मांग है।
pc- deccanchronicle.com