इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है। अब भारत की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो दिखेगा। आधिकारिक तौर पर अपोलो टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ड्रिम11 के साथ डील रद्द कर दी थी।
वैसे अब ये जानना ज्यादा दिलचस्प है कि आखिर एक मैच के लिए अपोलो टायर्स बीसीसीआई को कितनी रकम देगा और ये पिछली डील से कितनी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्रिम 11 का तीन साल का करार लगभग 358 करोड़ रुपये का था, लेकिन नए कानून के बाद यह असंभव हो गया। इसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत नया टेंडर जारी किया और 16 सितंबर को हुई बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने बाजी मार ली।
अपोलो टायर्स अब हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये देगा। यह रकम ड्रिम 11 के पिछले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच यह नया करार 2027 तक चलेगा और इस दौरान टीम इंडिया करीब 130 मैच खेलेगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
भूटान में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंची भारतीय सेना, चुनौतियों के बीच बचाई कई जिंदगियां
महिला वर्ल्ड कप 2025 : भारत की सधी हुई शुरुआत, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 100 रन पार
करण जौहर ने 'रांझणा' के AI से बदले क्लाइमैक्स पर जताई नाराजगी
Irani Cup 2025: यश धुल की 92 रन की जुझारू पारी पर फिरा पानी, विदर्भ ने तीसरी बार जीता खिताब
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 8वां वेतन आयोग कब होगा लागू?