इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। हर दिन ये कैप नया खिलाड़ी पकड़ रही है। 24 घंटे का समय बीतते-बीतते दूसरे खिलाड़ी के सिर पर पहुंच जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है सूर्यकुमार यादव के साथ। गुरुवार को सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप झटक ली।
वहीं, पर्पल कैप की लिस्ट में भी बदलाव हुआ है। यहां पर गुजरात जायंट्स के प्रसिद्ध कृष्णा 19 विकेट के साथ एक नंबर पर हैं। ऑरेंज कैप का हालऑरेंज कैप की लिस्ट में साई सुदर्शन फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं।
गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत अब उनके नाम 504 रन जुड़ गए हैं। इसमें सुदर्शन का हाइएस्ट स्कोर 84 रन है। एमआई के सूर्यकुमार यादव के नाम 475 रन हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 465 रनों के साथ शुभमन गिल, चौथे नंबर पर 461 रनों के साथ जॉस बटलर और पांचवें नंबर पर हैं विराट कोहली है।
pc- cricket.com
You may also like
गोटन के पास इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू! 7 मई से भर सकेंगे फॉर्म, इस दिन आएगा लॉटरी का नतीजा
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना 〥
पहलगाम की घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा। : शेखावत
रोहतक: दो दिन से लापता युवक का शव जेएलएन कैनाल में मिला