इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी बेशक आज दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग और फिल्मों में उनका काम आज भी सबको पसंद है। श्रीदेवी अपने काम को लेकर इतनी समर्पित थी कि फिर वो सिर्फ अपने किरदार के बारे में सोचती थीं। उनके समर्पण को देखकर पति बोनी कपूर भी हैरान थे। हाल में उन्होंने बताया कि श्रीदेवी अपने काम के प्रति इतनी समर्पित थीं कि उन्होंने शूटिंग के दौरान एक ही कमरा शेयर नहीं किया।
क्यों नहीं किया रूम शेयर
जानकारी के अनुसार बोनी कपूर ने श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ की शूटिंग के दौरान की एक बात बताते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग नोएडा और जॉर्जिया में हुई थी और यह स्क्रिप्ट का 21वां वर्जन था। शूटिंग के दौरान श्रीदेवी ने मेरे साथ रूम शेयर करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि वह किरदार में इतनी डूबी हुई हैं कि पत्नी का रोल निभाने के बजाय सिर्फ मां की तरह जीना चाहती हैं।
नहीं ली फीस
बोनी ने ये भी बताया कि म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए इन्होने अपनी 50 से 70 लाख रुपए फीस नहीं ली थी। काम के प्रति लग्न देख वो खुद हैरान होते थे।
pc- amar ujala
You may also like
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल