इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में भी लगातार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं। कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच अजमेर शहर में रात भर लगातार बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी। सोमवार को भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बरसात हुई।
आज इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
21 जिलों में येलो अलर्ट जारी
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी पांच-छह दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 2 सितंबर को 5 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में चार से सात सितंबर के दौरान पुनः बढ़ोतरी हो सकती है।
pc- jagran
You may also like
AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा ने दी पुलिस को मात, करनाल से दीवार फांदकर हुए फरार
रोजाना` सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं ये 8 चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
'सेमीकॉन इंडिया 2025' के उद्घाटन में बोले प्रधानमंत्री मोदी, भारत बनेगा फुल स्टैक सेमीकंडक्टर नेशन
बलरामपुर : चोरों ने ज्वैलर्स और बर्तन दुकान में किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर : कोरवा जनजाति की मौत पर परिजनों ने वन विभाग पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस