इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून पूर्ण तरह से विदा हो चुका हैं और अब प्रदेश में शुष्क हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है। वैसे जाते-जाते यह मौसम कुछ जिलों को हल्की बूंदाबांदी से भिगो रहा है। 22 सितंबर को उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो पश्चिमी राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बढ़ते प्रभाव से दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है।
मौसम विभाग क्या कह रहा
मौसम विभाग की माने तो दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, राजसमंद समेत कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा उदयपुर जिले में हुई, जहां 32.7 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड हुई। राजस्थान में अब शुष्क मौसम का दौर शुरू होने वाला है, इस सप्ताह के अंत तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इससे हल्की गर्मी और उमस भरी स्थिति बनी रहेग।
पड़ सकती हैं बौछारे
वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 22 से 27 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा में आज हल्की वर्षा की संभावना सबसे अधिक है।
pc- firstindianews.com
You may also like
Agni Prime Missile Launch: भारत ने पहली बार रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से दागी अग्नि प्राइम मिसाइल, इस वजह से दुश्मन में भरेगी खौफ, देखिए Video
Health: अगर रोज खाएं इंस्टेंट नूडल्स तो जानें इसका शरीर पर क्या पड़ेगा प्रभाव
FII भी इस एनर्जी स्टॉक में पैसा लगा रहे हैं, अब कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी में ₹300 करोड़ का किया निवेश
BCCI का कड़ा कदम, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की हरकतों पर ICC में दर्ज कराई शिकायत
मोदी-नेतन्याहू के करीबी रिश्ते पर उठे सवाल, सोनिया गांधी ने दी कड़ी चुनौती