अगली ख़बर
Newszop

Israel-Hamas: गाजा में टला नहीं अभी युद्ध का खतरा, ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा इजरायल कर सकता हैं...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच भले ही शांति वार्ता हो चुकी हो लेकिन गाजा में युद्धविराम के बावजूद अभी भी खतरा टला नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी से तो ऐसा ही लगता है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने हथियार छोड़ने से इनकार किया तो इजरायली सेना गाजा में फिर से सैन्य अभियान शुरू कर सकती है।

क्या बोले ट्रंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने दावा किया कि उनके कहते ही इजरायल सड़कों पर वापस आ जाएगा। एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा में युद्धविराम पूरी तरह से हमास के निरस्त्रीकरण का पालन करने पर निर्भर करता है।

खबरों की माने तो ट्रंप ने कहा कि अगर इजरायल अंदर जाकर उन्हें धूल चटा सकता है, तो वे ऐसा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उन्हें रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री अभियान को फिर से शुरू करने के लिए तैयार थे, लेकिन वॉशिंगटन ने संयम बरतने का दबाव बनाया। इजरायली प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने नेतन्याहू से बात कर ली थी। मुझे उन्हें रोकना पड़ा।

pc- Mint

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें