Joke 1:
पति और पत्नी घूमने निकले…
टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा.
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में कि वो
अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पर बांध देगी.
पत्नी पति की आंखों में देखकर बोली, “सोचना भी मत…डिज़ाइनर पीस है”
Joke 2:
संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया!
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”
संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.
गुरूजी ने संजू से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
संज- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा”

Joke 3:
औरत- पंडित जी, मेरी शादी को 5 साल हो गए
पर एक भी बच्चा नहीं हुआ
पंडित- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा,
फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा
10 साल बाद…
पंडित उस औरत के घर गए तो देखा उस घर में 10 बच्चे थे.
पंडित- मुबारक हो, बच्चों के पापा कहां हैं?
औरत- बद्रीनाथ गए हैं दीया बुझाने
Joke 4:
गर्लफ्रेंड ने डरते हुए अपने बॉयफ्रेंड से कहा :-
जानू,
मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ़ करना !
बॉयफ्रेंड - अरे पगली इतनी सी बात, आज मेरे घर चल ! मैं तुझे अपने बीवी बच्चों से मिलवाता हूँ !

Joke 5:
टीचर- ये बता कि चार आदमी एक खेत 3 दिन में जोतते हैं
तो तीन आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल- सर वो तीन आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर- क्यों?
कपिल- अरे वो वैसे ही दुखी होंगे कि चौथा आदमी
का काम भी उन्हें ही करना होगा.
You may also like
डिजिटल नवाचार के युग में साइबर सुरक्षा का भविष्य
अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सरकार ने बंद किए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नदियाें में जा रही गंदगी : अखिलेश यादव
उद्योगों का सर्वेक्षण निष्ठा के साथ पूरा करें पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता : हर्षिका सिंह
मुख्यमंत्री याेगी पहुंचे धर्मपाल सिंह के गांव, मां के निधन पर जताई शोक संवेदनाएं