इंटरनेट डेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराया तो कई रिकॉर्ड इस दौरान भारतीय टीम ने अपने नाम किए। एजबेस्टन में पहली बार किसी एशियन टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा पहली बार किसी एशियाई टीम ने इस मैदान पर 1000 से ज्यादा रन बनाए।
इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम किए, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ा है। बर्मिंघम में इससे पहले भारत ने कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। भारतीय टीम अब एशिया की पहली ऐसी टीम है, जिसने सेना देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।
टीम इंडिया इन चार देशों में कुल 30वां मुकाबला जीता। वहीं, पाकिस्तान ने सेना देशों में कुल 29 मुकाबले जीते थे। हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले कम मैच इन देशों में खेले हैं। भारत ने 178 टेस्ट मैचों में सिर्फ 30 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 148 मैचों में 29 मुकाबले साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Delhi Crime News : दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में महिला के साथ ही 6 साल की बच्ची का मर्डर, आरोपी फरार
उदयपुर में गुजरात पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला! डकैत ने पहले कुचलने की कोशिश की, फिर फायरिंग कर मौके से फरार
एसटीएफ ने 50 हजार का इनामी बदमाश काे दबाेचा
डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या
अवैध हुक्का बार चलाने वाले दो युवक गिरफ्तार