इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे। दर्शक सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार के अलावा दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
मैच देखने के लिए शर्त केवल इतनी है कि आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए। ऐसा होने पर आप बिना किसी खर्च के आसानी से अपने घर पर बैठकर मैच देख सकते हैं। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने इस बात की जानकारी दी है। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने बताया गया है कि उनकी ओर से भी पांच मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आज से शुरू हो रही पांच मैचों की इस सीरीज के मैच दोपहर 1.45 बजे से शुरू होंगे। पांच मैचों की ये सीरीज अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में होगा। 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में खेलना जाएगा। 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।
pc- espncricinfo.com
You may also like

छह वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली मां और प्रेमी गिरफ्तार

गोवंश की खाल, हड्डी का कारोबार करने वाले चार हिरासत में

जबलपुरः खवासा के पास शहर के तीन युवा व्यवसायों की सड़क हादसे में मौत

Motorola Edge 70 के नए प्रेस रेंडर्स और EU एनर्जी लेबल लीक, लॉन्च से पहले फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलकर राख हुई काशी की रहस्यमयी कथा





