इंटरनेट डेस्क। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है। इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र नेता शुभम रेवाड़ सहित कई छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर भिन्न अंदाज में अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तो सदैव छात्र संघ चुनाव करवाने की पक्षधर रही है और बड़े आंदोलन भी इस मांग को लेकर किए, मैं स्वयं राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष रहा हूं और राजस्थान विश्वविद्यालय से निकले कई छात्र नेता राजस्थान की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक पहुंचे है। मेरा मानना है कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और सरकार को छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल करने चाहिए।
इसके साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा कि मैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि आज आप छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हो क्योंकि आप खाली बैठे हो मगर जब आप सत्ता में थे तब यही छात्र इस मांग को लेकर तब भी आंदोलित थे।
pc- sj
You may also like
महाराष्ट्र: सचिन कुर्मी की हत्या मामले में योगेश कदम ने एसआईटी जांच की घोषणा की
लॉर्ड्स टेस्ट : 99 पर नाबाद लौटे रूट, पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 251/4
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने किशनगंज में अमीन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के निर्णयों से विकास को मिलेगी दिशा: मोहन चरण माझी
वाराणसी: सावन से पहले ही डूब गए गंगा नदी के सभी घाट, नौका संचालन पर रोक, पर्यटन व्यापार पर होगा असर