इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। मानसून सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही कार्यवाही आगे बढ़ी, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सदस्य सदन में “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाने लगे और हाथों में तख्तियां लहराकर विरोध जताया।
स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा थमता नहीं दिखा। नाराज स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि “सदन की गरिमा रखिए। यह कोई चौराहा या बाजार नहीं है, यहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी।” उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और जिम्मेदार विपक्ष को अपनी भूमिका समझनी चाहिए।
इसी बीच भाजपा विधायक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने जवाब में सदन में “गालीबाज राहुल गांधी” के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्पीकर को भाजपा विधायकों को भी टोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि सदन चलाना है, आप तो ऐसा मत कीजिए। हंगामे के बीच कार्यवाही को पहले दिन ही बुधवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
pc- patrika news
You may also like
पैरों` की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
पैसों` के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
विदुर` की वो गलती जिसकी वजह से हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
सरकारी डिफेंस कंपनी BEL के हाथ लगा ₹644 करोड़ का ऑर्डर; मंगलवार को शेयर में बढ़ेगी चमक
प्राइवेट` पार्ट की नस काट कर पति को किया बेहोश फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है