इंटरनेट डेस्क। भारत की वनडे टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को भले ही हटा दिया गया हो लेकिन उन्हें फिर से कप्तानी की नई जिम्मेदारी मिली है। जी हां रोहित शर्मा को एक खास टीम का कप्तान बनाया गया है, दरअसल रोहित को जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा ने अपनी टीम का कप्तान चुना है।
सिकंदर रजा से बेस्ट टी20 टीम के बारे में पूछा गया और उन्होंने 11 दिग्गजों को इस टीम में जगह दी जिसका कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को बनाया है, विराट कोहली और धोनी जैसे दिग्गज भी इस टीम में शामिल नहीं हुए हैं।
इन खिलाड़ियों को लिया नाम
सिकंदर रजा ने रोहित शर्मा के साथ क्रिस गेल को ओपनर चुना है, विकेटकीपर उन्होंने निकोलस पूरन को चुना है, उनके अलावा एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन और काइरन पोलार्ड भी इस टीम में शामिल हुए हैं, सिकंदर रजा ने शाहिद अफरीदी और रवींद्र जडेजा को भी टीम में मौका दिया है, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी को उन्होंने टीम में रखा है।
सिकंदर रजा की सर्वकालिक महान टी20 इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, काइरन पोलार्ड, रवींद्र जड़ेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क
pc- india today
You may also like
सीएम योगी ने चढ़ाए प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प
हाई कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका खारिज करने के आदेश में संशोधन से किया इनकार
आज ये राशियाँ पुराने मतभेद भुलाकर करेंगी नई शुरुआत रिश्तों में बढ़ेगी मिठास, 2 मिनट के वीडियो राशिफल में जाने अपनी लव लाइफ का हाल
महेश भट्ट को पत्नी ने बालकनी में किया था बंद, बेटी पूजा भट्ट ने याद की डरावनी घटना, कहा- वो नशे में धुत आते थे
WiFi की स्लो स्पीड हो जाएगी फास्ट, इस दिशा में एंटीना घुमाने से दौड़े चले आएंगे सिग्नल