इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा हुआ, लेकिन भाजपा के लिए परेशानी हो गई। विपक्ष लगातार भाजपा निशाना साध रहा है। वैसे ज्यादा मामला इसलिए भी गर्म हैं क्यों कि धनखड़ का गृह राज्य भी राजस्थान ही है। ऐसे में कांग्रेस इस मामले को हांथों हाथ उठा रही है। ऐसे में अब पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला है। डोटासरा ने गुरुवार को पीसीसी में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि ऐसी क्या बात हो गई कि उपराष्ट्रपति को बीच में त्यागपत्र देना पड़ा।

क्या बोले डोटासरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। बात जाति की नहीं है, लेकिन राजस्थान का बेटा था उससे जिस तरीके से इस्तीफा लिया गया उसका जिस तरीके से इस्तीफा लिया गया, यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, 36 कोम इस बात पर विचार करेगी।

क्रेंद और राज्य सरकार को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार संविधान को नहीं मानती है, लोकतंत्र को नहीं मानती है तानाशाही के रास्ते पर चलती है, और लोकतंत्र को कुचलना का काम करते हैं। इनके पैटर्न पर काम करे जब तक उसे रखो और फेंक दो। काम करने वाले राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी या जो अन्य नेता वसुंधरा राजे थी उनमें से क्यों मुख्यमंत्री नहीं बना, उनकी मेहनत में कमी थी क्या?
pc- navjeevan, hindustan, india tv hindi
You may also like
इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता सामग्री को गिराया जाना शुरू
जयपुर का गलताजी मंदिर क्यों कहलाता है 'बंदरों का मंदिर'? वायरल वीडियो में जानिए इस धार्मिक स्थल की प्राचीन कथा
सऊदी अरब के शेख से शादी से इनकार पर युवती के साथ हुआ अत्याचार
Aaj Ka Love Rashifal: हरियाली तीज पर प्रेमियों के लिए बना विशेष योग, जानिए 27 जुलाई को किन राशियों के रिश्तों में आएगा नया जोश
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी