इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बहुत कम देश से बाहर जाते है। लेकिन इस बार वो चीन की यात्रा कर रहे है। किम जोंग मंगलवार को ट्रेन से बीजिंग के लिए रवाना हो गए, जहां वह चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ सैन्य परेड में हिस्सा लेंगे।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी। किम जोंग उन सोमवार को अपनी खास हरी ट्रेन में प्योंगयांग से बीजिंग के लिए निकले। ये ट्रेन धीमी जरूर है, लेकिन खासतौर पर उनके लिए बनाई गई है और दशकों से उत्तर कोरिया के नेता इसका इस्तेमाल करते आए हैं। पुराने पड़ चुके यात्री विमानों के मुकाबले यह बुलेटप्रूफ ट्रेन ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक है।
खबरों की माने तो 2011 के अंत में उत्तर कोरिया का नेता बनने के बाद किम ने इस ट्रेन से चीन, वियतनाम और रूस की यात्रा की है। विदेश मंत्रालय में अधिकारी किम चोन इल के हवाले से बताया गया कि किम जोंग उन की इस यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री चोए सोन हुई समेत शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं।
pc- news18
You may also like
`घर` में घुस` जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
रोहिणी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा
धनबाद कोयला खदान हादसा: वैन के 300 फीट नीचे गिरने से छह मज़दूर लापता
धनबाद में भू-धंसान के दो बड़े हादसे, छह मजदूरों की मौत की आशंका, आधा दर्जन घर जमींदोज (लीड-1)