इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टी20 मैच भारत ने जीत लिया। वॉशिंगटन सुंदर को भले ही टीम इंडिया ने होबार्ट टी20 में गेंदबाजी नहीं दी लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से कहर बरपा दिया। वॉशिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 49 रन बनाए।
ये खिलाड़ी मैच जिताकर ही पवेलियन लौटा और इस दौरान उन्होंने धोनी का 13 साल पुराना छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर अर्धशतक नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ने इससे पहले साल 2012 में सिडनी में 3 छक्के लगाए थे, सिडनी में 2020 में विराट ने भी यही किया था, वॉशिंगटन सुंदर को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और इस खिलाड़ी ने आते ही जिस तरह के स्ट्रोक्स खेले वो सच में काबिले तारीफ रहे।
pc- espncricinfo.com
You may also like

India's Got Talent के सेट पर नवजोत सिंह सिद्धू के गाने पर मलाइका अरोड़ा करने लगीं डांस, स्टेज पर पहुंचीं पत्नी

बिहार चुनाव: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी, मृतकों की संख्या 290 के पार

सीन विलियम्स को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलेगी: जिम्बाब्वे क्रिकेट

माधुरी दीक्षित के कनाडा शो में फैंस का गुस्सा, जानें क्या हुआ





