Next Story
Newszop

Mumbai: 40 साल की महिला टीचर का आया नाबालिग छात्र पर दिल, नशे की दवा देकर करती रही साल भर उसके साथ $ex, ले जाती थी अपने साथ...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मुंबई में एक बड़ी और हिलाकर रख देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। जी हां यहां के एक मशहूर स्कूल की 40 वर्षीय महिला टीचर पर अपने स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। शिक्षिका पिछले एक साल से 16 वर्षीय छात्र का यौन उत्पीड़न कर रही थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शादीशुदा हैं शिक्षिका
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षिका पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने छात्र को कई मौकों पर परेशान किया। पीड़ित छात्र 11वीं कक्षा में था। शिक्षिका उसे देखकर आकर्षित होने लगी और उसे बहलाने की कोशिश की। जब छात्र नहीं माना तो शिक्षिका ने छात्र की एक दोस्त से संपर्क किया।

दोस्त के कहने पर मिलने पहुंचा छात्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस के अनुसार, दोस्त ने पीड़ित छात्र से बात की और उसे समझाया कि नवयुवकों और ज्यादा उम्र की महिलाओं का रिलेशनशिप अब आम हो चुका है। तुम दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हो। ऐसे में दोस्त की बात मानकर छात्र ने शिक्षिका से मिलने के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका छात्र को सूनसान जगह पर ले गई और जबरदस्ती उसके सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद शिक्षिका ने छात्र का यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद शिक्षिका जब कभी छात्र से मिलती तो उसे नशा करने पर मजबूत कर देती थी और फिर छात्र का यौन उत्पीड़न करती थी। एक साल लगातार यह सिलसिला चल रहा था। परिवार को लगा कि 12वीं के बाद बच्चा वैसे भी स्कूल छोड़ देगा और शिक्षिका उसे परेशान नहीं करेगी। ऐसे में परिवार ने चुप रहने की ठानी। मगर छात्र के स्कूल से निकलने के बावजूद शिक्षिका ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मजबूर होकर परिवार ने पुलिस की मदद मांगी है।

pc- aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now