इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड हमास और इजरायल के बीच युद्ध समाप्त करवाने की कोशिश में काम कर रहे है। ऐसे में उन्होंने अब चेतावनी दी है कि अगर हमास जल्द ही शांति समझौते पर तैयार नहीं होता है तो भारी खूनखराबा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। ट्रंप की टिप्पणी सोमवार को मिस्र के काहिरा में होने वाली शांति वार्ता के पहले आई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने खुलासा किया कि इजरायल, हमास और अरब देशों के अन्य मध्यस्थों के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता काफी सकारात्मक रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके प्रस्तावित शांति समझौते का पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। ट्रंप ने ऐसा न होने पर हमास को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी है।
खबरों के अनुसार अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, इस सप्ताहांत हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है। ये वार्ताओं बहुत सफल रही हैं और तेजी से आगे बढ़ रही हैं। तकनीकी टीमें सोमवार को मिस्र में फिर से बैठक करेंगी ताकि अंतिम विवरणों पर काम किया जा सके और उन्हें स्पष्ट किया जा सके। मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी हफ्ते पूरा हो जाना चाहिए, और मैं सभी से तेजी से आगे बढ़ने के लिए कह रहा हूं।
pc- ndtv
You may also like
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण
आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा में चलेगी राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी
300 पार शुगर को भी खत्म कर` देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है बस 15 दिनों तक करें ये काम
कहानी एक ऐसी महिला की जिसने टाटा` की कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा
पति-बच्चों को छोड़ जिस प्रेमी संग भागी,` उसने जो हाल किया वो जानने लायक है