इंटरनेट डेस्क। केरल में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जी हां यहां एक महिला और उसके विवाहेतर संबंध के साथी को अपनी 12 साल की बेटी से बार-बार रेप करने के आरोप में कठोर कैद और 11.7 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है। विशेष पोस्को कोर्ट के न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को किशोर न्याय अधिनियम की कई धाराओं में दोषी पाया।
मिली इतनी सजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने प्रत्येक अपराध के लिए 40-40 साल की सजा और दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न भरने पर 20 महीने की अतिरिक्त कैद का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सजा पोस्कों अधिनियम के तहत किसी महिला को अब तक मिली सबसे कठोर सजा है। अभियोजन के अनुसार, महिला ने तिरुवनंतपुरम में अपने पति और बेटी के साथ रहते हुए आरोपी से दोस्ती की।
बार बार किया रेप
खबरों की माने तो महिला आरोपी के साथ भाग गई, वह दिसंबर 2019 से अक्टूबर 2021 तक पलक्कड़ और मलप्पुरम के किराए के घरों में रहने लगी और अपनी बेटी को साथ ले गई, इस दौरान, आरोपी ने बच्ची के साथ बार-बार रेप किया जबकि मां ने कथित रूप से इस दुर्व्यवहार में सहयोग किया और मासूम को कथित रूप से शराब पीने के लिए मजबूर किया।
pc-shutterstock.com
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

केसीजी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता; 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोड़ी ने डाले हथियार, घंटों पैदल चलकर पहुंची

ज्वेलर्स के शोरूम से ₹3 करोड़ की कीमत का गोल्ड चोरी करने के आरोप में कर्मचारी कोमल श्रीवास्तव पर FIR

बलिया में कोर्ट ने BSA ऑफिस ही कुर्क करने का आदेश दे दिया, जज साहब ने लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस वाली कही बात





