इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पिछले सप्ताह इस्तीफा हो चुका हैं और उसके बाद सियासत भी खूब गर्म रही है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की असल वजह की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का है, इसलिए वही बताएं कि वास्तव में क्या हुआ।

क्या बोले खरगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि धनखड़ ने हमेशा सरकार का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष ने मुद्दे उठाने की कोशिश की, चाहे वह किसानों या गरीबों से संबंधित हो या विदेश नीति से जुड़ा हो, उन्होंने कभी भी विपक्ष को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी।

दिया सवाल का ये जवाब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या धनखड़ को किसानों के पक्ष में बोलने के कारण इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, खरगे ने कहा, ‘‘मुझे ये सब जानकारी नहीं है। धनखड़ हमेशा सरकार के पक्ष में रहे। उन्हें बताना चाहिए कि क्या हुआ था। खरगे ने कहा कि जब हमने किसानों, गरीबों, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों या विदेश नीति से संबंधित कई मुद्दे उठाए तो उन्होंने हमें कभी मौका नहीं दिया।
pc- 4pm news,amar ujala, ndtv
You may also like
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली, देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
UP: भैंस भी गई और पत्नी की इज्जत भी, सदमे में आकर पति ने पुलिस चौकी के सामने ही कर लिया ये काम
झारखंडः देवघर में बस और ट्रक में टक्कर, 5 कांवड़ियों की मौत
शिमला में आपसी विवाद में चली गोली, क्रॉस एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद ममता बनर्जी पर बरसे शुभेंदु अधिकारी