इंटरनेट डेस्क। केरल की नर्स निमिषा प्रिया को आज यमन में फांसी की होने वाली थी, लेकिन कुछ ऐसा हुआ की ये फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। उन्हें यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी। निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए भारत सरकार हरसंभव कोशिश कर रही थी। कहा जा रहा था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बचाना मुश्किल है। लेकिन अब खबर है कि उनकी फांसी को टाल दिया गया है।
क्यों हुई हैं फांसी की सजा
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो यमन की अदालत ने निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। वह 2017 से यमन की जेल में बंद है, निमिषा को यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का दोषी पाया गया था, उस पर आरोप थे कि उन्होंने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट पाने के लिए उन्हें बेहोशी के इंजेक्शन दिए लेकिन इन इंजेक्शन के ओवरडोज की वजह से महदी की मौत हो गई थी।
केरल की हैं निमिषा
केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स निमिषा अपने पति और बेटी के साथ पिछले लगभग एक दशक से यमन में काम कर रही थीं। 2016 में यमन में हुए गृहयुद्ध की वजह से देश से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन इससे पहले 2014 में ही उनके पति और बेटी भारत लौट आए थे। लेकिन निमिषा वापस लौट नहीं पाई थी, इसके बाद निमिषा पर जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का आरोप लगाया गया, लिहाजा सात मार्च 2018 को यमन में अदालत ने निमिषा की मौत की सजा को बरकरार रखा था।
pc- janta se rishta
You may also like
खुले में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : संभागायुक्त
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सुनिश्चित की जाए आवश्यक व्यवस्थाएं: संभागायुक्त दीपक सिंह
इंदौरः उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए हुई कार्यशाला
हरेला पर्व : स्वामी चिदानन्द ने शिक्षिकाओं और मातृशक्ति को पौधें भेंट कर कराया संकल्प
पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता जरुरी: श्याम अग्रवाल