इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने चीनी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। बता दें कि शुक्रवार को यह खबरें आने लगी थी की टिकटॉक वेबसाइट अनब्लॉक कर दी गई है। कुछ लोगों द्वारा अपने डेस्कटाप ब्राउजर पर टिकटॉक वेबसाइट एक्सेस करने के बाद इसे अनब्लॉक किए जाने से जुड़ी खबरें सामने आई थी।
कोई आदेश जारी नहीं किया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार देर रात बताया कि भारत सरकार ने टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है। जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पों के बाद सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों में टिकटॉक भी शामिल था।
59 एप को किया गया था ब्लॉक
शुरुआत में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और शीन सहित 59 एप को ब्लॉक किया गया था। बाद में पबजी सहित और भी एप को सरकार ने ब्लॉक कर दिया। सरकारी आदेश के अनुसार सभी प्लेटफार्म पर प्रतिबंध जारी है। जून 2020 में जब भारत सरकार ने टीकटॉक और 58 दूसरे चाइनीज ऐप्स को बैन किया था, तो ये घोषणा बिना किसी वार्निंग के की गई थी। इससे भारत के 20 करोड़ एक्टिव टीकटॉक यूजर्स अचानक प्लेटफॉर्म से कट गए।
pc-cincodias.elpais.com
You may also like
कंपनी ने क्रेटा के टक्कर की बोलकर लॉन्च की थी, लेकिन अब ग्राहकों को तरसी, 10 लाख रुपये है कीमत
रोहट क्षेत्र में अवैध बजरी कारोबार: जिम्मेदारों की अनदेखी से हो रहा है बड़ा नुकसान
राजस्थान का ग्रीस, एक अद्भुत स्थल जिसे देख कर हैरान रह जाएंगे आप
प्रतापगढ़ साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के शिकार लोगों को मिली आर्थिक राहत
संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद की नई शिकायत, संजू सिंह ने दर्ज कराया मामला