PC: hindustantimes
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए एप्लीकेशन मंगवाए हैं। योग्य उम्मीदवार PNB की ऑफिशियल वेबसाइट pnb.bank.in के ज़रिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइज़ेशन में 750 पद भरे जाएंगे।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2025 है। एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस और दूसरी डिटेल्स के लिए नीचे पढ़ें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कैंडिडेट को भारत सरकार या उसके रेगुलेटरी बॉडीज़ द्वारा मान्यता प्राप्त/अप्रूव्ड किसी यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए।
कैंडिडेट के पास वैलिड मार्क-शीट/डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए जिससे यह साबित हो कि वह रजिस्ट्रेशन के दिन ग्रेजुएट है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ग्रेजुएशन में मिले मार्क्स का परसेंटेज बताना होगा।
अप्लाई करने के लिए उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
लोकल बैंक ऑफिसर के पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस चार चरणों में होगा, जैसे: I. ऑनलाइन लिखित परीक्षा II. स्क्रीनिंग III. लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और उसके बाद IV. पर्सनल इंटरव्यू।
गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत जवाब के लिए हर सवाल के लिए तय मार्क्स का एक चौथाई हिस्सा काट लिया जाएगा। कैंडिडेट्स को हर सेक्शन में जनरल/EWS कैटेगरी के लिए कम से कम 40% और रिज़र्व्ड कैटेगरी के लिए 35% क्वालिफाइंग मार्क्स लाने होंगे।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फीस सभी कैंडिडेट्स के लिए ₹1180/- और SC/ST/PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹59/- है। पेमेंट डेबिट कार्ड (RuPay/ Visa/ Master Card), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट या UPI का इस्तेमाल करके स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी देकर किया जा सकता है। ज़्यादा संबंधित डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स PNB की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
You may also like

घरों में चूल्हा-चौका करने वाली महिला,प्रमुख सचिव श्रम से बोली-'काम के दौरान हमें शौचालय तक इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता" प्रमुख सचिव श्रम बोले-'आपके बीच आकर पता चला दर्द"

जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल

ये किस मामले में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, बराबरी करने में लगेंगे 7 साल, अरब सागर में बढ़ गई टेंशन

Bigg Boss 19 Live: तान्या ने दिखाए बदले तेवर, कहा- धरती पर लड़के खत्म हो जाएं फिर भी न देखूं मैं अभिषेक की तरफ

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता अभियान तेज





