Next Story
Newszop

Bilawal Bhutto Zardari On Hafiz Saeed And Masood Azhar: बिलावल भुट्टो जरदारी के तेवर पड़े ठंडे, बोले- हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंप देगा पाकिस्तान बशर्ते भारत…

Send Push

इस्लामाबाद। सिंधु जल समझौता पर खून बहाने की धमकी देने वाले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के तेवर ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं। बिलावल भुट्टो ने न्यूज चैनल अल-जजीरा से इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर जैसे आतंकियों को भारत को सौंप सकता है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर भारत अदालत की कार्यवाही में सहयोग करे, तो पाकिस्तान ऐसे लोगों को भारत प्रत्यर्पित कर देगा, जो उसके लिए चिंता का विषय हैं। बिलावल भुट्टो ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी बातचीत बंद करने या युद्ध लड़ने का पक्ष नहीं लिया। भारत ने आक्रामकता दिखाई और पाकिस्तान ने उसका जवाब दिया।

अल-जजीरा ने बिलावल भुट्टो जरदारी से पूछा कि भारत लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को पाकिस्तान में पनाह देने का आरोप लगाता है। भारत हाफिज और मसूद को सौंपने की मांग करता है। इस पर उनका क्या कहना है? बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस सवाल पर कहा कि चिंता पैदा करने वाले लोगों को भारत को सौंपने में पाकिस्तान को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसकी एक प्रक्रिया होगी। बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत कुछ बुनियादी शर्तों का पालन नहीं कर रहा। अदालतों में सबूत पेश करना सबसे अहम है। भारत से लोगों को आकर पाकिस्तान में गवाही देनी होगी। बिलावल ने कहा कि जवाब में जो आरोप लगेंगे, उन्हें भी सहना होगा। अगर भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे, तो यकीन है कि किसी को भी प्रत्यर्पित करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

image दाऊद इब्राहिम, अब्दुल रहमान मक्की, हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर भारत में मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल हैं।

इससे पहले बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान को ये नहीं पता की जैश का चीफ मौलाना मसूद अजहर कहां है। बिलावल ने कहा था कि अगर भारत उसके बारे में जानकारी देगा, तो पाकिस्तान को मसूद अजहर को गिरफ्तार करने में खुशी होगी। बिलावल भुट्टो जरदारी ने ये भी कहा था कि उनको लगता है जैश का चीफ मसूद अजहर इस समय अफगानिस्तान में है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जैश के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को भी मिसाइल से ध्वस्त किया था। उसमें मौलाना मसूद अजहर के परिवार और करीबी लोगों में से 14 की मौत हुई थी।

The post Bilawal Bhutto Zardari On Hafiz Saeed And Masood Azhar: बिलावल भुट्टो जरदारी के तेवर पड़े ठंडे, बोले- हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंप देगा पाकिस्तान बशर्ते भारत… appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now