नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए उनसे बात करने की इच्छा जताई। ट्रंप के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी फिर जवाब दिया है। पीएम मोदी ने ट्रंप को टैग कर एक्स पर पोस्ट किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि उनको भरोसा है कि दोनों देशों की व्यापार संबंधी बातचीत भारत और अमेरिका की असीम संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता निकालेगी। पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि वो ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने लिखा कि व्यापार पर बातचीत को हमारी टीमें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। पीएम मोदी के मुताबिक ट्रंप और वो दोनों देशों के लोगों के लिए उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
India and the US are close friends and natural partners. I am confident that our trade negotiations will pave the way for unlocking the limitless potential of the India-US partnership. Our teams are working to conclude these discussions at the earliest. I am also looking forward… pic.twitter.com/3K9hlJxWcl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2025
इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में लिखा था कि उनको ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत औऱ अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। ट्रंप ने लिखा था कि आने वाले हफ्तों में वो अपने बहुत अच्छे दोस्त, पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था कि उनको पूरा भरोसा है कि दोनों महान देशों के लिए सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बीते दिनों भी ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए मीडिया को बयान दिया था। ट्रंप ने मोदी को महान पीएम कहा था। उस वक्त भी पीएम मोदी ने ट्रंप को जवाब देते हुए भारत और अमेरिका के रणनीतिक संबंधों और दोस्ती पर जोर दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के ताजा बयानों से साफ हो गया है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधी बातचीत आगे बढ़ी है और जल्दी ही दोनों देशों में समझौता हो जाएगा। इससे भारत पर लगे 50 फीसदी टैरिफ का मुद्दा भी सुलझने की आशा है। ट्रंप ने व्यापार समझौता न होने के कारण पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। फिर कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद करने का आरोप लगाते हुए औऱ 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया। वहीं, पीएम मोदी ने साफ संकेत दिया था कि वो ट्रंप के टैरिफ के सामने नहीं झुकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भले उनको निजी तौर पर नुकसान हो जाए, लेकिन वो किसानों, मछुआरों और डेयरी उद्योग चलाने वालों का अहित नहीं होने देंगे।
The post PM Modi And Donald Trump: ट्रंप ने फिर पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए जल्द व्यापार समझौता होने की जताई उम्मीद, प्रधानमंत्री बोले- भारत-अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर करेंगे काम appeared first on News Room Post.
You may also like
भ्रष्ट सरकार के ईमानदार मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर
विपक्ष को रोने की पुरानी आदत, उनके सभी आरोप बेबुनियाद : अनिल विज
8वां वेतन आयोग: दिवाली 2025 तक बनेगा पैनल, सैलरी में कितनी बढ़ोतरी?
Kuldeep Yadav का जादू, एक ओवर में तीन विकेट लेकर हिलाई यूएई की बैटिंग; देखिए VIDEO
IND vs UAE: टीम इंडिया ने एशिया कप में किया धमाकेदार आगाज़, UAE को 9 विकेट से हराया