मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले स्टार प्लेयर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए देखूंगा। पिछले दिनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया था। अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में ही खेलेंगे। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को नई रणनीति बनानी होगी।
इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। सीरीज में भारत को झटका लगा था। मीडिया की रिपोर्ट है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के वक्त से ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का इरादा बना रहे थे। उन्होंने तब एक ही टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई थी। बाकी मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। बीसीसीआई ने हालांकि विराट कोहली से आग्रह किया था कि वो अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहें, लेकिन विराट ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेना ही शायद बेहतर समझा। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे के लिए नया कैप्टन भी चुनना है।
विराट कोहली ने अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 9230 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेहतरीन स्कोर बिना विकेट गंवाए 254 रहा है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 302 मैच खेले और 14181 रन अब तक बनाए हैं। वनडे मैचों में विराट कोहली ने 51 सेंचुरी और 74 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। आईपीएल 2025 के सीजन में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11 मैच खेलकर 505 रन बनाए हैं। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
The post appeared first on .
You may also like
विराट कोहली के रिटायरमेंट से इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, नंबर-4 पर कर मिल सकता है बैटिंग का मौका
Weight Loss Juices : घर पर आसानी से बनाएं ये हेल्दी जूस, तेजी से घटाएं बढ़ा हुआ वजन
आंबेडकर के जरिए मिशन 2027 में जुटी भाजपा, विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया एक और अपडेट, बिहार में अधिकारियों ने लिया अहम फैसला
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार