आजमगढ़। यूपी पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। यूपीएसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को आजमगढ़ जिले के जहानागंज में एनकाउंटर में मार गिराया है। यूपीएसटीएफ की वाराणसी इकाई को जानकारी मिली थी कि शंकर कनौजिया आजमगढ़ के इलाके में अपने गिरोह के साथ मौजूद है। शंकर कनौजिया गिरोह के साथ वारदात करना चाहता था। इस पर यूपीएसटीएफ के इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार ने टीम के साथ जहानागंज में शंकर कनौजिया को घेर लिया। यूपीएसटीएफ का इरादा शंकर कनौजिया को गिरफ्तार करने का था, लेकिन उसने घिरने पर फायरिंग कर दी।
यूपीएसटीएफ की टीम ने इसके बाद एक लाख के इनामी शंकर कनौजिया और उसके गिरोह पर पलटवार किया। दोनों तरफ से दनादन गोलियां चलीं। यूपीएसटीएफ की चलाई गोली से शंकर कनौजिया बुरी तरह घायल हुआ। उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां से उसकी मौत की खबर आई है। यूपीएसटीएफ के मुताबिक शंकर कनौजिया से नाइन एमएम कार्बाइन, नाइन एमएम पिस्टल, एक खुखरी और बड़ी तादाद में कारतूस बरामद किए गए। शंकर कनौजिया ने साल 2011 में यूपी के दोहरीघाट इलाके में लूट के बाद विंध्याचल पांडेय नाम के शख्स का सिर काटकर गायब कर दिया था। फरारी के दौरान वो लगातार लूट वगैरा करता रहा। साल 2024 में शंकर कनौजिया ने यूपी के महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह को अगवा कर उनकी लोडर गाड़ी लूटी और शैलेंद्र का भी सिर काटकर गायब किया।
यूपीएसटीएफ के हाथ शंकर कनौजिया की मौत के साथ ही यूपी में साल 2017 के बाद से अब तक 244 इनामी बदमाशों की पुलिस की फायरिंग से मौत हो चुकी है। यूपी पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन शुरू किया था। यूपी पुलिस की कार्रवाई से डरकर सैकड़ों बदमाश खुद जेल जा चुके हैं। जबकि, सैकड़ों बदमाशों को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। सीएम योगी ने साफ कह रखा है कि अगर बदमाश न सुधरे, तो उनको मौत के घाट उतारा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के कारण यूपी में अपराध काफी कम हुए हैं। जबकि, पहले की सरकारों के दौरान शाम होने पर यूपी में तमाम जगह लोग बाहर निकलते नहीं थे।
The post Big Goon Shankar Kanojia Shot Dead By UPSTF: यूपीएसटीएफ को बड़ी कामयाबी, लूट के बाद सिर काटकर गायब करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को किया ढेर appeared first on News Room Post.
You may also like
Mumbai: कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला बच्चे का शव, अपहरण के बाद हत्या की आशंका;
राजस्थान में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा तीर्थ यात्रा का मौका; 25 अगस्त से लॉटरी प्रक्रिया शुरू
Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी XI, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान
TECNO Spark Slim कब होगा लॉन्च? लीक रिपोर्ट्स में सामने आए हैरान करने वाले फीचर्स
गर्मी में स्टाइलिश और आरामदायक: स्लीवलेस कुर्तियों का महत्व