Good news for Bengaluru: अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और ऑफिस या कॉलेज जाने के लिएUberऔरRapidoकी सस्ती और तेज़ बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करते थे,तो आपके लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है। कुछ समय से बंद पड़ी यह सर्विस अब एक बार फिर से शुरू हो गई है।यह सब कर्नाटक हाईकोर्ट के एक फैसले की वजह से संभव हुआ है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस आदेश पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है,जिसमें इन बाइक टैक्सी सेवाओं को बैन कर दिया गया था।क्यों लगा था इन पर बैन?आपको याद होगा कि कुछ समय पहले कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा और लाइसेंसिंग के नियमों का हवाला देते हुए पेट्रोल से चलने वाली बाइक टैक्सियों पर रोक लगा दी थी। सरकार का कहना था कि सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक को ही टैक्सी के तौर पर चलाया जा सकता है।इस फैसले के बाद हज़ारों बाइक ड्राइवरों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया था,जो अपनी आय के लिए पूरी तरह से इसी पर निर्भर थे। साथ ही,रोजाना सफ़र करने वाले आम लोगों की जेब पर भी बोझ बढ़ गया था,क्योंकि बाइक टैक्सी,कैब या ऑटो के मुकाबले एक काफी सस्ता विकल्प थी।कोर्ट के फैसले से मिली बड़ी राहतकंपनियों ने सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब कोर्ट ने इस बैन पर रोक लगाकर कंपनियों,ड्राइवरों और यात्रियों,सभी को एक बड़ी अंतरिम राहत दी है।हालांकि,यह मामला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अदालत में इस पर सुनवाई जारी रहेगी,लेकिन कोर्ट के अगले आदेश तक के लिए बेंगलुरु की सड़कों पर आपको फिर सेUberऔरRapidoकी बाइक टैक्सियाँ दौड़ती नज़र आएंगी। इससे शहर में ट्रैफिक के बीच सफ़र करना एक बार फिर थोड़ा आसान और सस्ता हो जाएगा।
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास