eye care tips for screen time : आज के दौर में हमारा ज्यादातर समय मोबाइल,लैपटॉप या टीवी की स्क्रीन को देखते हुए ही गुजरता है. चाहे ऑफिस का काम हो,बच्चों की ऑनलाइन क्लास हो या फिर मनोरंजन, हम पूरी तरह से इन डिजिटल डिवाइसेज पर निर्भर हो चुके हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी यह आदत हमारी अनमोल आंखों पर कितना बुरा असर डाल रही है?लगातार स्क्रीन देखने से आंखों में थकान,जलन,सूखापन (Dryness),पानी आना,सिरदर्द और धुंधला दिखाई देने जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. इसे'डिजिटल आई स्ट्रेन'या'कंप्यूटर विजन सिंड्रोम'भी कहा जाता है. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए,तो यह आंखों की रोशनी को कमजोर भी कर सकता है.लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है. अपनी दिनचर्या में कुछ आसान सी आदतें अपनाकर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं.1. "20-20-20"का गोल्डन रूल अपनाएंयह आंखों को आराम देने का सबसे कारगर और आसान तरीका है. इस नियम के अनुसार, हर20मिनटतक स्क्रीन पर काम करने के बाद आपको20सेकंडका ब्रेक लेना है और20फीटदूर रखी किसी चीज को देखना है. इससे आपकी आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलता है.2.अपनी पलकों को झपकाना न भूलेंजब हम स्क्रीन पर ध्यान से कुछ देख रहे होते हैं,तो हम सामान्य से बहुत कम पलकें झपकाते हैं. इससे आंखों का प्राकृतिक मॉइस्चर कम हो जाता है और उनमें सूखापन व जलन होने लगती है. इसलिए,स्क्रीन पर काम करते समय बीच-बीच में अपनी पलकों को जानबूझकर झपकाते रहें.3.स्क्रीन की ब्राइटनेस और दूरी सही रखेंअपने लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन की ब्राइटनेस को कमरे की रोशनी के हिसाब से एडजस्ट करें. बहुत ज़्यादा या बहुत कम ब्राइटनेस,दोनों ही आंखों पर जोर डालती है. साथ ही, स्क्रीन आपकी आंखों से कम से कम20-25इंच की दूरी पर होनी चाहिए.4.फॉन्ट साइज को बड़ा करेंअगर आपको स्क्रीन पर लिखे अक्षर पढ़ने में ज़ोर लगाना पड़ रहा है, तो बिना संकोच किए फॉन्ट का साइज बढ़ा लें. छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए हमारी आंखों को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है,जिससे तनाव बढ़ता है.5.रात में 'डार्क मोड'और'आई कम्फर्ट'का इस्तेमाल करेंअगर आपको रात में फ़ोन इस्तेमाल करने की आदत है, तो 'डार्क मोड' या 'नाइट मोड' का इस्तेमाल करें। यह स्क्रीन से निकलने वाली तेज़ नीली रोशनी को कम करता है, जो आपकी आँखों के साथ-साथ आपकी नींद के लिए भी हानिकारक है। आजकल ज़्यादातर फ़ोन 'आई कम्फर्ट शील्ड' के विकल्प के साथ भी आते हैं, इसे हमेशा चालू रखें।इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप डिजिटल दुनिया में रहते हुए भी अपनी अनमोल आँखों को स्वस्थ रख सकते हैं।
You may also like
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
लोक के साथ तनमय हुए बिना कोई कला सार्थक नहीं होती है : प्राे. रजनीश
कस्टडी में युवक की माैत, पुलिस कर्मियाें पर केस दर्ज