दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं के मकबरे परिसर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मस्जिद के पास बने एक कमरे की छत गिरने से 6 लोगों (तीन महिला, तीन पुरुष) की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे के वक्त करीब 14-15 लोग कमरे में मौजूद थे। घटना शाम 4:30 बजे के आसपास हुई।हादसा कैसे हुआ?गिरा हिस्सा मुख्य मकबरे का नहीं, बल्कि दीवार से सटा एक रेस्ट रूम था, जो पटे शाह की दरगाह के पास है।दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पुरानी इमारतों में ऐसे हादसे की आशंका बढ़ जाती है।बारिश की वजह से पहले भी शहर में पेड़ गिरने, दीवार गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।राहत-बचाव कार्यDFS (Delhi Fire Services) और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।NDRF की टीम भी पहुंची – फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी।शुरुआत में 8-9 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, बाद में आंकड़ा बढ़कर 14-15 तक पहुंचा।अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर निगरानी रख रहे हैं।क्या है परिसर का महत्व?हुमायूं का मकबरा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, रोज़ाना सैंकड़ों पर्यटक यहां आते हैं।इस घटना में मुख्य गुम्बद (डोम) को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है।
You may also like
राहुल गांधी पर भड़के सतपाल महाराज, 'फ्रॉड वोटर' वाले बयान को बताया बेबुनियाद
पंचायत चुनाव से पहले यूपी भाजपा में जातीय गोलबंदी तेज
तमिलनाडु सरकार का दावा 'उंगलुदन स्टालिन' से प्रदेशवासी खुश, 30 लाख लोगों की मिली अर्जी
छत्तीसगढ़ के नालाझार के जंगल में मुठभेड़, एक ग्रामीण घायल
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की