अलीगढ़ समाचार: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के आदेश ने अलीगढ़ में बसे एक परिवार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। खबरों के मुताबिक, प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 30 अप्रैल तक वापस भेजा जाना है। लेकिन अलीगढ़ में पिछले 42 सालों से अपने भारतीय पति और बच्चों के साथ रह रहीं 60 वर्षीय बिलकिस बेगम पाकिस्तान जाने को कतई तैयार नहीं हैं। उनका और उनके पति ताहिर हुसैन का एक ही कहना है – “हम दोनों जियेंगे यहीं और मरेंगे भी यहीं।”
42 साल का साथ, अब जुदाई का डर?
अलीगढ़ के रहने वाले ताहिर हुसैन ने 42 साल पहले, 1982 में, इस्लामाबाद (पाकिस्तान) की रहने वाली बिलकिस बेगम से निकाह किया था। तब से बिलकिस लॉन्ग टर्म वीज़ा (दीर्घकालिक वीज़ा) पर भारत में ही रह रही हैं। इस जोड़े के 6 बच्चे हैं, जिनमें से तीन की शादी भी हो चुकी है और अब वे दादा-दादी/नाना-नानी भी बन चुके हैं। उनका पूरा संसार अब भारत में ही है। लेकिन कथित आदेश के अनुसार, 30 अप्रैल उनके पाकिस्तान लौटने की आखिरी तारीख है, जिसे बिलकिस मानने को तैयार नहीं हैं।
दूतावास से गुहार और पति का संकल्प
बिलकिस बेगम अपनी इस मुश्किल का हल निकालने के लिए दूतावास के चक्कर लगा रही हैं और अधिकारियों से कोई रास्ता निकालने की अपील कर रही हैं। वहीं, उनके पति ताहिर हुसैन का दर्द और गुस्सा साफ झलकता है। वह कहते हैं, “पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए, अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं खुद राइफल लेकर बॉर्डर पर खड़ा होने को तैयार हूँ। मर जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हमारा सब कुछ यहीं है, तो पाकिस्तान क्यों जाएं?”
‘जिन्हें जाना था, वो चले गए’
ताहिर हुसैन भावुक होकर कहते हैं, “जिन्हें पाकिस्तान जाना था, वो बंटवारे के वक़्त चले गए। हमें यहीं रहना था, इसलिए हम अपनी ज़मीन पर रुके। अब इस बुढ़ापे में हमें क्यों भेजा जा रहा है? हम मर जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे। अगर लड़ना पड़ा तो लडूंगा, पर अपनी पत्नी को पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा।”
यह मामला bureaucratic आदेशों और मानवीय भावनाओं के बीच फंसे एक आम परिवार की कहानी है, जिसका घर, परिवार और पूरी दुनिया पिछले चार दशकों से भारत ही है।
You may also like
Haldi ke upay: गुरूवार के दिन करें आप भी हल्दी के ये उपाय, मिलेगी आपको सफलता 〥
दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर, एक साथ उठीं 10 अर्थियां…अंतिम यात्रा में रोई हर आंख… 〥
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज 〥
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन 〥
गौमूत्र और घी के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान