Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीत लिया है।
आरसीबी की यह इस सीजन की सातवीं जीत है।
वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) की दिल्ली को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में दिल्ली को किस वजह से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली तीसरी हार
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इस बीच केएल राहुल ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा कई अन्य बल्लेबाजों ने भी सहयोग दिया। इस मैच में आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे अधिक तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।
रन चेस करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मगर क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली (51) ने मिलकर टीम को आगे बढ़ाया और अंत में टिम डेविड (19) ने आकर जीत दिलाई। आरसीबी ने 18.3 ओवर्स में 165-4 रन बनाकर 6 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक नाबाद 73 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
इन कारणों की वजह से मिली डीसी को हार
19 ओवर में गलत गेंदबाज को थमाई गेंद
दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही मैच में थोड़ा पीछे थी। लेकिन यह टीम मैच जीत सकती थी। मगर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 19वें ओवर में काफी बड़ा ब्लंडर कर दिया।
अक्षर ने 19वें ओवर में मिशेल स्टार्क को गेंदबाजी न देकर मुकेश कुमार को गेंदबाजी दी और उन्होंने अपने उस ओवर में महज तीन गेंद में 19 रन दे दिए, जिस वजह से यह टीम यह मैच हार गई। अगर उनकी जगह स्टार्क गेंदबाजी करने आते तो वह कम रन देते और विकेट भी ले लेते, जिस वजह से अंतिम ओवर में दिल्ली जीत भी सकती थी।
बॉलर्स का खराब प्रदर्शन
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस बार की काफी ज्यादा स्लो थी और इस स्लो विकेट पर स्लोअर गेंद ज्यादा कारगर साबित हो रही थी। मगर इसके बावजूद अधिकतर गेंदबाज पूरी जान लगाकर गेंदबाजी करते दिखाई दिए। वह स्लोअर गेंद का काफी कम इस्तेमाल कर रहे थे।
आरसीबी के गेंदबाजों ने स्लोअर गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया था, जिस वजह से उन्हें सफलता मिली। अगर डीसी के गेंदबाज ऐसा करने में कामयाब रहते, तो डीसी आरसीबी को रोक सकती थी।
खराब फील्डिंग
पूरे आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम की फील्डिंग इसकी सबसे बड़ी समस्या रही है। आज के मैच में भी दिल्ली ने खराब फील्डिंग की। दिल्ली ने कुछ कैचेज ड्रॉप किए। अगर दिल्ली वह कैचेज को पकड़ , तो आरसीबी पर प्रेशर बनता और प्रेशर में यह टीम हार सकती थी।
You may also like
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙
सेंसेक्स 1006 अंक उछलकर 80218 पर पहुंचा