टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इस वक्त काम की तलाश में हैं। उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके करियर के शुरुआत में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह अजीब पोज करने के लिए कहा गया था। साथ ही कॉम्प्रोमाइज करने के लिए भी कहा गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि वह उन लोगों को गालियां दे देती थीं। उन पर चिल्लाती थीं और कहती थीं कि वकील हैं। जिस कारण ज्यादा वैसे ऑफर्स नहीं मिले।
नायरा बनर्जी ने 'द फ्री प्रेस जर्नल' से बातचीत में बताया, 'मुझे याद है कि ये मेरा पहला फोटोशूट था और मैं बहुत छोटी थी। इसलिए मैं बहुत क्यूट क्यूट पोज देती थी। लेकिन उन्होंने (फोटोग्राफर) मुझसे कहा कि क्या तुमने रिया सेन को देखा है? उसकी आंखों को देखो, उसके पोज देने के तरीके को देखो। तुम्हें उसकी तरह पोज देना होगा।'
16 साल की नायरा बनर्जी, फोटोग्राफर की डिमांड
नायरा बनर्जी ने बताया कि वह उस वक्त 16 साल की थीं औक उनसे लोग कहते थे, 'ठीक है, उसके जैसे पोज दो। थोड़ा सेक्सी पोज दो। तो मेरी मां सोचती थी कि वह फोटोग्राफर कह क्या रहा है? वह पूरे टाइम वहां मौजूद रहती थीं। और फोटोग्राफर कहते थे कि मैडम वह फिल्म इंडस्ट्री में आ रही है, इसलिए उसे ये सब करना होगा। अगर वह ऐसे पोज देगी, हॉट दिखेगी, तो उसे जल्दी ही फिल्में मिल जाएंगी।'
नारया बनर्जी मां के साथ दफ्तरों के लगाती थीं चक्कर
नायरा ने आगे बताया कि शुरुआती वक्त में उन्हें और उनकी मां को कुछ खास ऑफिसों में असहजता महसूस होती थी। 'पहले वो हमें वर्सोवा, आराम नगर के कुछ ऑफिसों में बुलाते थे। मैं और मेरी मां जाते थे। और मुझे पता है कि मेरी मां को ऐसे ऑफिसों में जाना पसंद नहीं था।'
नायरा बनर्जी को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया
नायरा बनर्जी ने आगे बताया कि उनको अजीबोगरीब ऑफर्स भी मिले थे। 'मुझे कमिटमेंट नाम की एक अजीब चीज के लिए फोन आते थे। जो डायरेक्टर्स के साथ एक तरह का समाझौता होता था। मैं सोचती थी, कमिटमेंट क्या होता है? मेरी मां के सामने तो कोई मुझे ये नहीं बताता था, लेकिन जब क्रू मेंबर मुझे स्क्रिप्ट देने आते थे, तो वो कुछ इस तरह का इशारा करते थे। मुझे बहुत गुस्सा आता था। एक बार मुझे अचानक से फोन आया और मैं गुस्सा गई और बोली कि अपनी मां को भजो, अपनी बहन को भेजो या फिर खुद जाओ। मैं उस वक्त एकदम रॉ थी काफी टॉमबॉय जैसी। उन्हें गालियां देती थी। उन पर चिल्लाती थी।'
नायरा बनर्जी ने 'द फ्री प्रेस जर्नल' से बातचीत में बताया, 'मुझे याद है कि ये मेरा पहला फोटोशूट था और मैं बहुत छोटी थी। इसलिए मैं बहुत क्यूट क्यूट पोज देती थी। लेकिन उन्होंने (फोटोग्राफर) मुझसे कहा कि क्या तुमने रिया सेन को देखा है? उसकी आंखों को देखो, उसके पोज देने के तरीके को देखो। तुम्हें उसकी तरह पोज देना होगा।'
16 साल की नायरा बनर्जी, फोटोग्राफर की डिमांड
नायरा बनर्जी ने बताया कि वह उस वक्त 16 साल की थीं औक उनसे लोग कहते थे, 'ठीक है, उसके जैसे पोज दो। थोड़ा सेक्सी पोज दो। तो मेरी मां सोचती थी कि वह फोटोग्राफर कह क्या रहा है? वह पूरे टाइम वहां मौजूद रहती थीं। और फोटोग्राफर कहते थे कि मैडम वह फिल्म इंडस्ट्री में आ रही है, इसलिए उसे ये सब करना होगा। अगर वह ऐसे पोज देगी, हॉट दिखेगी, तो उसे जल्दी ही फिल्में मिल जाएंगी।'
नारया बनर्जी मां के साथ दफ्तरों के लगाती थीं चक्कर
नायरा ने आगे बताया कि शुरुआती वक्त में उन्हें और उनकी मां को कुछ खास ऑफिसों में असहजता महसूस होती थी। 'पहले वो हमें वर्सोवा, आराम नगर के कुछ ऑफिसों में बुलाते थे। मैं और मेरी मां जाते थे। और मुझे पता है कि मेरी मां को ऐसे ऑफिसों में जाना पसंद नहीं था।'
नायरा बनर्जी को कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया
नायरा बनर्जी ने आगे बताया कि उनको अजीबोगरीब ऑफर्स भी मिले थे। 'मुझे कमिटमेंट नाम की एक अजीब चीज के लिए फोन आते थे। जो डायरेक्टर्स के साथ एक तरह का समाझौता होता था। मैं सोचती थी, कमिटमेंट क्या होता है? मेरी मां के सामने तो कोई मुझे ये नहीं बताता था, लेकिन जब क्रू मेंबर मुझे स्क्रिप्ट देने आते थे, तो वो कुछ इस तरह का इशारा करते थे। मुझे बहुत गुस्सा आता था। एक बार मुझे अचानक से फोन आया और मैं गुस्सा गई और बोली कि अपनी मां को भजो, अपनी बहन को भेजो या फिर खुद जाओ। मैं उस वक्त एकदम रॉ थी काफी टॉमबॉय जैसी। उन्हें गालियां देती थी। उन पर चिल्लाती थी।'
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




