हमने बीते एपिसोड में देखा कि कैसे तान्या को सलमान ने सीधे-सीधे कहा है कि उन्होंने घरवालों को बेवकूफ बनाया है। जहां घर में शहनाज गिल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचती हैं, वहीं इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी भी पहुंचती हैं जो 'नागिन 7' की नागिन बनने वाली हैं। रविवार को वीकेंड की बात नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने घरवालों से टास्क भी करवाया। प्रणित मोरे फिलहाल बीमार होने की वजह से शो से बाहर हैं। हालांकि, इसे लेकर किसी के पास जानकारी नहीं कि प्रणित वापस लौटेंगे या नहीं। अब घर में जो दिखने जा रहा है उसे लेकर बड़ा बवाल मचता दिख रहा है। दरअसल ये मसला अमल मलिक और मालती चाहर से जुड़ा है।
प्रणित घर से बाहर हो गए हैं, जिसे लेकर गौरव, मृदुल, अभिषेक और अशनूर सभी परेशान हैं। गौरव उन्हें लेकर रोते दिख रहे हैं। नीलम तान्या को समझाती हैं कि वो फरहाना को लेकर इृतना न सोचें, वर्ना वो ही गलत दिखती हैं। अब अश्नूर अपनी हेल्थ को लेकर बातें करते हुए इमोशनल होती हैं। वो अभिषेक बजाज से कहती हैं कि वो कितना खाने से परहेज करती थीं। अभिषेक उनसे कहते हैं कि वो बिल्कुल फिट हैं।
अश्नूर से अभिषेक ने पूछा- क्या तुम्हें कभी प्यार हुआ है?
अमल फरहाना से बातें करती हैं। अमल कहते हैं कि बाहर उनका कोई और इंतजार कर रहा है। शहबाज, नीलम और कुनिका तीनों अमल और तान्या को लेकर बातें कर रहे हैं। वो बातें करते हैं कि तान्या अमल को पसंद करती हैं लेकिन अमल नहीं। दूसरी तरफ अश्नूर से अभिषेक कहते हैं- क्या तुम्हें कभी प्यार हुआ है? अश्नूर कहती हैं- नहीं, वैसा वाला नहीं लेकिन होगा, मुझे प्यार बहुत पसंद है।
नीलम मालती से पूछती हैं कि किसने उनपर पानी डाला। मालती कहती हैं- शहबाज और फरहाना ने। वो बताती हैं कि वो दोनों क्यों इनसिक्यॉर हैं उन्हें लेकर। मालती, नीलम, गौरव और मृदुल तान्या के बारे में बातें कर रहे हैं। मालती कहती हैं- उसके पापा का रियल एस्टेट का बिजनेस है, वो है इतनी और दिखानी इतनी है।
अमल और मालती में बहस होती है जिसपर मालती कुछ ऐसी बातें कह देती हैं, जो इससे पहले तक किसी को नहीं पता। दरअसल नीलम बताती हैं कि तान्या ने कहा है कि अमल ने कहा था कि वह घर के बाहर मालती से पांच मिनट के लिए मिले थे। अमल ये भी कहते सुने जा रहे हैं, 'मालती मुझे दुनिया के सामने मूर्ख दिखाना चाहती है।'अब मालती अमल से अपनी मुलाकात को लेकर बाते करती दिख रही हैं। मालती कहती हैं, हमने चार-पांच बार फोन पर बातें की हैं।
'मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले, क्या है'
अब मालती पूरे तैश में दिखती हैं और कहती हैं कि उनकी मुलाकात ज्यादा लंबी थी। वो ये भी बताती हैं कि अमल ने उन्हें चार गाने सुनाए थे। बाद में पूल से निकलकर अमल अकेले बैठे हैं और मालती आगे बढ़कर कहती हैं क्या उन्हें सच बताना चाहिए। वह कहती हैं, 'तूने क्या बताया है इनलोगों को?' मालती कहती हैं- हम बस 5 मिनट के लिए मिले हैं? वैसे हम पार्टी में नहीं मिले थे।'
'मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले'
वह ये भी कहती हैं, 'मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले, क्या है। वह कहती हैं, 'तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है, मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं ये बात पता है। कैमरे में झूठ बोल रहा है, बेवकूफ।' मालती कैमरे पर अमल की ईमानदारी पर सवाल भी उठाती हैं। अमल कहते हैं- तुमलोगों के पास कोई बात नहीं है करने को?
मालती और शहबाज दोनों भिड़ पड़ते हैं
नीलम शहबाज से कहती हैं, 'अमाल हमपर गुस्सा हो जाएगा।' शहबाज उनसे कहते हैं- जाओ उसके पास जाकर बैठो। नीलम अमल से कहती हैं तो वो कहते हैं, 'मैं जब वहां नहीं तो मैं तुमलोगों को डिस्कशन में क्यों हूं, जिसे जो करना हो करो।' फिर नीलम उनकी बातों से सहमत होती हैं और कहती हैं- अब वो उनकी बातें नहीं करेंगी। अमल कहते हैं- जहां मैं नहीं हूं, मेरे बारे में डिस्कशन करने की जरूरत नहीं। शहबाज कहते हैं कि मालती उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रही थीं इसलिए ये बातें निकलीं। इसके बाद मालती और शहबाज दोनों भिड़ पड़ते हैं। अमल कहते हैं- दोनों बच्चे की तरह लड़ रहे हैं। मालती ने कहा- तंग आ गई हूं मैं अमाल, अमाल अमाल से।
अमल ने फरहाना से कहा- सॉरी
मालती से अमल कहते हैं, 'मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा।' मालती और अमल फिर से बहस करते हैं। मालती कहती हैं- उन्हें झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। अमल कहते हैं- उन्होंने भी कोई झूठ नहीं बोला। वहीं अमल फरहाना से सॉरी कहते हैं और फरहाना भी अमल से सरी बोलती हैं और कहती हैं कि उन्होंने उनके पैरेंट्स के लिए बोल दिया था, इसके लिए सॉरी। अमल कहते हैं- सिर्फ तेरे लिए नहीं सबके लिए मम्मी-पापा जरूरी हैं। मालती फरहाना से भिड़ती हैं।
तान्या बोलीं मालती का पीआर तगड़ा
तान्या मालती से कहती हैं, 'तुम्हारे बारे में ये अफवाह है कि इसका पीआर बहुत तगड़ा है।' मालती कहती हैं- ऐसा तगड़ा पीआर किसी का नहीं हो सकता। फरहाना कहती हैं- ऐसा कुछ नहीं होता। तान्या फरहाना से कहती हैं- तू मेरे लिए कन्सर्न है। फरहाना कहती हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है। मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमाल को भाई मानती थी। इतना किसी के पीछे नहीं मरते, अलग ही इंसान बन जाती है तू अमाल के सामने।' तान्या कहती हैं, 'अमाल के लिए? उसे लेकर मैं कन्सर्न बहुत हूं।' फरहाना कहती हैं, 'इतना भी कन्सर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखने लगे।' तान्या कहती हैं- भाई नहीं मानती थी, दोस्त मानती थी।
तान्या बोलीं- मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी है
तान्या कहती हैं, 'मेरे लिए वो मैटर नहीं करता क्योंकि मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी है, क्योंकि वो बीमार रहता है। बस। फरहाना फिर कहती हैं, 'क्या तुम्हारे मन में अमाल के लिए कोई फीलिंग्स है? तान्या से फरहाना कहती हैं- तू डोरमैट बन जाती है अमाल को देखकर। वो कहती हैं- मैं उसे लेकर कन्सर्न रहती थी। वो कहती हैं- मैं पहले दिन से उसके लिए इलायची पानी बना रही है, मेरे पापा के पास वो मशीन है। फरहाना कहती हैं- तू ये सब ऑडियंस को सुना रही है न? तान्या कहती हैं- तुझे चाहिए था एक्सप्लैनेशन, मैं अभी चुप हो सकती हूं। फरहाना कहती हैं- तो जो है सो है, सेलिब्रेट कर।
'मेरे रिश्ते में आग लगाने का काम शहनाज करती हैं'
शहबाज अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें करते हैं। वो कहते हैं, 'मेरे रिश्ते में आग लगाने का काम शहनाज करती हैं।' शहबाज कहते हैं, 'मैं यहां आया हूं न उसे भर कर देकर आया हूं लेकिन जब जाऊंगा तो वैसे ही पड़ा होगा उसके पास, वो ऐसी लड़की है।' सुबह उठते ही तान्या कहती हैं- बिग बॉस, मुझे नॉमिनेशन में बोलने का मौका देना क्योंकि मुझे अमाल को नॉमिनेट करना है।
तान्या और फरहाना ने कहा- शहबाज कैसे लगते हैं
तान्या और फरहाना बातें करती हैं। वो शहबाज के लिए बातें करते हैं वो अमाल के भरोसे चलता है, वो डिपेंडेंट है, उसे बहुत खौफ है नॉमिनेशंस का। अमाल कहते हैं- तान्या सबको क्यों ज्ञान देती है। तान्या कहती हैं- मुझे बस नीलम को लेकर डर लगता है। तान्या नीलम से पूछती हैं- अगर मैं आउट हो गई तो तुझे दुख होगा क्या? वो कहती हैं- नहीं, मेरे लिए अच्छे-अच्छे कपड़े भेजना और वोट करना।
प्रणित घर से बाहर हो गए हैं, जिसे लेकर गौरव, मृदुल, अभिषेक और अशनूर सभी परेशान हैं। गौरव उन्हें लेकर रोते दिख रहे हैं। नीलम तान्या को समझाती हैं कि वो फरहाना को लेकर इृतना न सोचें, वर्ना वो ही गलत दिखती हैं। अब अश्नूर अपनी हेल्थ को लेकर बातें करते हुए इमोशनल होती हैं। वो अभिषेक बजाज से कहती हैं कि वो कितना खाने से परहेज करती थीं। अभिषेक उनसे कहते हैं कि वो बिल्कुल फिट हैं।
अश्नूर से अभिषेक ने पूछा- क्या तुम्हें कभी प्यार हुआ है?
अमल फरहाना से बातें करती हैं। अमल कहते हैं कि बाहर उनका कोई और इंतजार कर रहा है। शहबाज, नीलम और कुनिका तीनों अमल और तान्या को लेकर बातें कर रहे हैं। वो बातें करते हैं कि तान्या अमल को पसंद करती हैं लेकिन अमल नहीं। दूसरी तरफ अश्नूर से अभिषेक कहते हैं- क्या तुम्हें कभी प्यार हुआ है? अश्नूर कहती हैं- नहीं, वैसा वाला नहीं लेकिन होगा, मुझे प्यार बहुत पसंद है।
नीलम मालती से पूछती हैं कि किसने उनपर पानी डाला। मालती कहती हैं- शहबाज और फरहाना ने। वो बताती हैं कि वो दोनों क्यों इनसिक्यॉर हैं उन्हें लेकर। मालती, नीलम, गौरव और मृदुल तान्या के बारे में बातें कर रहे हैं। मालती कहती हैं- उसके पापा का रियल एस्टेट का बिजनेस है, वो है इतनी और दिखानी इतनी है।
अमल और मालती में बहस होती है जिसपर मालती कुछ ऐसी बातें कह देती हैं, जो इससे पहले तक किसी को नहीं पता। दरअसल नीलम बताती हैं कि तान्या ने कहा है कि अमल ने कहा था कि वह घर के बाहर मालती से पांच मिनट के लिए मिले थे। अमल ये भी कहते सुने जा रहे हैं, 'मालती मुझे दुनिया के सामने मूर्ख दिखाना चाहती है।'अब मालती अमल से अपनी मुलाकात को लेकर बाते करती दिख रही हैं। मालती कहती हैं, हमने चार-पांच बार फोन पर बातें की हैं।
'मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले, क्या है'
अब मालती पूरे तैश में दिखती हैं और कहती हैं कि उनकी मुलाकात ज्यादा लंबी थी। वो ये भी बताती हैं कि अमल ने उन्हें चार गाने सुनाए थे। बाद में पूल से निकलकर अमल अकेले बैठे हैं और मालती आगे बढ़कर कहती हैं क्या उन्हें सच बताना चाहिए। वह कहती हैं, 'तूने क्या बताया है इनलोगों को?' मालती कहती हैं- हम बस 5 मिनट के लिए मिले हैं? वैसे हम पार्टी में नहीं मिले थे।'
'मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले'
वह ये भी कहती हैं, 'मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले, क्या है। वह कहती हैं, 'तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है, मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं ये बात पता है। कैमरे में झूठ बोल रहा है, बेवकूफ।' मालती कैमरे पर अमल की ईमानदारी पर सवाल भी उठाती हैं। अमल कहते हैं- तुमलोगों के पास कोई बात नहीं है करने को?
मालती और शहबाज दोनों भिड़ पड़ते हैं
नीलम शहबाज से कहती हैं, 'अमाल हमपर गुस्सा हो जाएगा।' शहबाज उनसे कहते हैं- जाओ उसके पास जाकर बैठो। नीलम अमल से कहती हैं तो वो कहते हैं, 'मैं जब वहां नहीं तो मैं तुमलोगों को डिस्कशन में क्यों हूं, जिसे जो करना हो करो।' फिर नीलम उनकी बातों से सहमत होती हैं और कहती हैं- अब वो उनकी बातें नहीं करेंगी। अमल कहते हैं- जहां मैं नहीं हूं, मेरे बारे में डिस्कशन करने की जरूरत नहीं। शहबाज कहते हैं कि मालती उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रही थीं इसलिए ये बातें निकलीं। इसके बाद मालती और शहबाज दोनों भिड़ पड़ते हैं। अमल कहते हैं- दोनों बच्चे की तरह लड़ रहे हैं। मालती ने कहा- तंग आ गई हूं मैं अमाल, अमाल अमाल से।
अमल ने फरहाना से कहा- सॉरी
मालती से अमल कहते हैं, 'मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा।' मालती और अमल फिर से बहस करते हैं। मालती कहती हैं- उन्हें झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। अमल कहते हैं- उन्होंने भी कोई झूठ नहीं बोला। वहीं अमल फरहाना से सॉरी कहते हैं और फरहाना भी अमल से सरी बोलती हैं और कहती हैं कि उन्होंने उनके पैरेंट्स के लिए बोल दिया था, इसके लिए सॉरी। अमल कहते हैं- सिर्फ तेरे लिए नहीं सबके लिए मम्मी-पापा जरूरी हैं। मालती फरहाना से भिड़ती हैं।
Farhana ne kiya Amaal ko lekar Tanya se sawaal, kya ab hoga iss baat se ghar me naya bawaal? 🫣
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/JGJr7UoS0E
तान्या बोलीं मालती का पीआर तगड़ा
तान्या मालती से कहती हैं, 'तुम्हारे बारे में ये अफवाह है कि इसका पीआर बहुत तगड़ा है।' मालती कहती हैं- ऐसा तगड़ा पीआर किसी का नहीं हो सकता। फरहाना कहती हैं- ऐसा कुछ नहीं होता। तान्या फरहाना से कहती हैं- तू मेरे लिए कन्सर्न है। फरहाना कहती हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है। मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमाल को भाई मानती थी। इतना किसी के पीछे नहीं मरते, अलग ही इंसान बन जाती है तू अमाल के सामने।' तान्या कहती हैं, 'अमाल के लिए? उसे लेकर मैं कन्सर्न बहुत हूं।' फरहाना कहती हैं, 'इतना भी कन्सर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखने लगे।' तान्या कहती हैं- भाई नहीं मानती थी, दोस्त मानती थी।
तान्या बोलीं- मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी है
तान्या कहती हैं, 'मेरे लिए वो मैटर नहीं करता क्योंकि मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी है, क्योंकि वो बीमार रहता है। बस। फरहाना फिर कहती हैं, 'क्या तुम्हारे मन में अमाल के लिए कोई फीलिंग्स है? तान्या से फरहाना कहती हैं- तू डोरमैट बन जाती है अमाल को देखकर। वो कहती हैं- मैं उसे लेकर कन्सर्न रहती थी। वो कहती हैं- मैं पहले दिन से उसके लिए इलायची पानी बना रही है, मेरे पापा के पास वो मशीन है। फरहाना कहती हैं- तू ये सब ऑडियंस को सुना रही है न? तान्या कहती हैं- तुझे चाहिए था एक्सप्लैनेशन, मैं अभी चुप हो सकती हूं। फरहाना कहती हैं- तो जो है सो है, सेलिब्रेट कर।
'मेरे रिश्ते में आग लगाने का काम शहनाज करती हैं'
शहबाज अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें करते हैं। वो कहते हैं, 'मेरे रिश्ते में आग लगाने का काम शहनाज करती हैं।' शहबाज कहते हैं, 'मैं यहां आया हूं न उसे भर कर देकर आया हूं लेकिन जब जाऊंगा तो वैसे ही पड़ा होगा उसके पास, वो ऐसी लड़की है।' सुबह उठते ही तान्या कहती हैं- बिग बॉस, मुझे नॉमिनेशन में बोलने का मौका देना क्योंकि मुझे अमाल को नॉमिनेट करना है।
तान्या और फरहाना ने कहा- शहबाज कैसे लगते हैं
तान्या और फरहाना बातें करती हैं। वो शहबाज के लिए बातें करते हैं वो अमाल के भरोसे चलता है, वो डिपेंडेंट है, उसे बहुत खौफ है नॉमिनेशंस का। अमाल कहते हैं- तान्या सबको क्यों ज्ञान देती है। तान्या कहती हैं- मुझे बस नीलम को लेकर डर लगता है। तान्या नीलम से पूछती हैं- अगर मैं आउट हो गई तो तुझे दुख होगा क्या? वो कहती हैं- नहीं, मेरे लिए अच्छे-अच्छे कपड़े भेजना और वोट करना।
You may also like

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम

अगरˈ खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े﹒

शादीˈ करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?﹒

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒




