ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी बीमारी को मात देते हुए खूब काम कर रही हैं। वो इन दिनों कलर्स चैनल के शो 'पति पत्नी और पंगा' में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पपाराजी ने गलती से उन्हें 'रुबीना दिलैक' कह दिया। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में है।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
'मार पड़ेगी आज'
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
'मार पड़ेगी आज'
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
You may also like

13,761 गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस जिले में शुरू हुआ योजना की तीसरा फेज, जानें किसे होगा फायदा

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन के बाद इन दो कंटेस्टेंट को मिल रहे सबसे सबसे कम वोट? सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड वायरल!

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, हिमाचल के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मांग

BAN vs WI: एलिक अथानाज़ और शाई होप की धमाकेदार पारियां, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 14 रन से हराकर टी20 सीरीज पर किया कब्जा

ENG W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में रौंदा, ट्रॉफी अब एक कदम दूर




