बगराम एयरबेस के बारे में क्या कहा जा रहा है
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा है कि अफगानों ने भारत को बगराम एयर बेस दे दिया है। भारत की टेक्निकल टीम ने दौरा कर के इसको चालू करने के लिए क्या करना है। वो रिपोर्ट दे दी है और इस पर काम चालू हो चुका है असल में पाकिस्तान ने कतर और सऊदी से ताजिकिस्तान पर दबाव डलवाया कि वह भारत का एयर बेस बंद करवा दे।
अफगानों ने भारत को बगराम एयर बेस दे दिया है। भारत की टेक्निकल टीम ने दौरा कर के इसको चालू करने के लिए क्या करना है। वो रिपोर्ट दे दी है और इस पर काम चालू हो चुका है असल में पाकिस्तान ने कतर और सऊदी से ताजिकिस्तान पर दबाव डलवाया की भारत का एयर बेस बन्द करवा दे।
— khulasa India (@KhulasaIndia) October 29, 2025
भारत उसका मोटा… pic.twitter.com/l2CZWuXDrl
पाकिस्तान के लिए और बड़ा सिरदर्द होगा
सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि भारत ताजिकिस्तान को एयरबेस के बदले मोटा पैसा देता था। मगर, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और कतर के दबाव में ताजिकिस्तान को झुकना पड़ा। ऐसे में तालिबान ने कहा कि भारत वहां से बगराम आ जाए। अलग से ज्यादा कुछ भेजना नहीं है। ताजिकिस्तान में तैनात साजो समान विमान अब बगराम में तैनात हो जाएगा और ये पाकिस्तान के लिए और बड़ा सिरदर्द होगा।
पाकिस्तान ने कतर और तुर्की की मदत से तजाकिस्तान पर दबाव डालकर भारत से एयरबेस खाली कराने पर खुशी मना रहा था तभी तालिबान ने भारत को बगराम एयरबेस दे दिया।
— अरुण बाजपेयी राजन (@arunbajpairajan) October 29, 2025
पाकिस्तान छांछ मांगने गई थी और घाघरा फड़वा के आ गई।😊 pic.twitter.com/JQwol9khsl
पाकिस्तान लुट-पिटकर आ गया
एक और यूजर ने कहा कि पाकिस्तान ने कतर और तुर्की की मदद से ताजिकिस्तान पर दबाव डालकर भारत से एयरबेस खाली कराने पर खुशी मना रहा था तभी तालिबान ने भारत को बगराम एयरबेस दे दिया। पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई कि छांछ मांगने गई थी और घाघरा फड़वा के आ गई।
2022 में ही ताजिकिस्तान से निकलने की शुरुआत
नवभारत टाइम्स के अनुसार, भारत अब ताजिकिस्तान में रणनीतिक रूप से बेहद अहम माने-जाने वाले आयनी एयरबेस का संचालन नहीं करता है। भारत ने साल 2002 से इस एयरबेस के डेवलपमेंट और ऑपरेशन में मदद की थी। हालांकि इसके बंद होने की खबरें मंगलवार को आईं हैं, लेकिन पता चला है कि असल में ये एयरबेस साल 2022 में ही भारत के हाथ से निकल गया था। हालांकि, बगराम एयरबेस भारत को सौंपे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में सच भी बता रहे हैं।
Bagram is rightly in news.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) October 28, 2025
But the story, broken by some YouTuber, that Bagram airbase has been offered to India has no official confirmation and is mostly likely a hoax.
Also, even if it were actually offered to India, I doubt New Delhi would accept it.
There are several…
ग्रोक ने बता दिया असली सच, यहां जानिए
एनबीटी ने जब ग्रोक से इस बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि भारत ने हाल ही में ताजिकिस्तान स्थित आयनी एयरबेस खाली कर दिया, क्योंकि अफगानिस्तार सरकार ने भारतीय संपत्तियों को वापस लेने का अनुरोध किया था। रिपोर्टों के अनुसार, यह भू-राजनीतिक दबावों के कारण हुआ, जिनमें संभवतः पाकिस्तान और कतर जैसे सहयोगी देश शामिल थे। पाकिस्तान इसे भारत की रणनीतिक स्थिति के विरुद्ध अपनी जीत मान सकता है। हालांकि, तालिबान द्वारा बगराम एयरबेस भारत को सौंपे जाने के दावों की पुष्टि नहीं हुई है। तालिबान के बयानों में किसी विदेशी हस्तांतरण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, सूत्रों ने अमेरिका जैसे बाहरी देशों के आगे झुकने से इनकार के बीच केवल अपुष्ट बातचीत का हवाला दिया है।
You may also like

मेरे पास शब्द नहीं हैं... भारत की जीत के बाद झूमीं हरमनप्रीत कौर, इंग्लैंड से हार से सीख लेकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बताया चुनावी दूल्हा, सपा चीफ ने बिहार में CM पद का राज भी खोल दिया

गोबिंदपुर विधानसभा : राजद के सामने विरासत बचाने की चुनौती

भीगते परिक्रमार्थियों की सेवा में संघ, पूर्व सैनिक परिषद एवं होम्योपैथी महासंघ के स्वयंसेवक

मृतक कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मिली थाना कटघर की कमान




