अगली ख़बर
Newszop

Box Office: 'कांताराः चैप्टर 1' की दहाड़ ने 'जवान' को भी दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई बेहाल

Send Push
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कांताराः अ लेजेंड - चैप्टर 1' रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में दहाड़ रही है। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही कई रेकॉर्ड बना डाले और ये बदस्तूर जारी भी है। फिल्म ने 11वें दिन भी तूफानी कमाई की है। वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रफ्तार काफी स्लो नजर आ रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने रविवार को 11वें दिन कितनी कमाई की है।



ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कांताराः अ लेजेंड - चैप्टर 1' की इन दिनों धूम मचा है। थिएटरों में असली दिवाली मानिए ये फिल्म ही मना रही हो। साल 2022 में रिलीज हुई माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म 'कांतारा' के बाद अब 'कांताराः चैप्टर 1' ने तहलका मचाया है। करीब 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म इस साल की सबसे धांसू कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। ऋषभ शेट्टी की लीड हीरो वाली'कांतारा चैप्टर 1' की कहानी बेड़मे नाम के एक लड़के की है। इस फिल्म में कदंब वंश का एक सनकी राजा है जिसका नाम कुलसेखर (गुलशन दैवय्या) है। उसे सत्ता के अलावा कुछ नहीं दिखता और उसकी सनक कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया तक पहुंच जाती है। वैसे तब तक उसे वहां की देवीय शक्तियों का जरा भी अंदाजा नहीं रहता। कुलसेखर का सामना अब कांतारा के दिव्य रक्षक पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप (जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं और जंगल की की रक्षा करते हैं), से होता है। इस दौरान कई रहस्य और दिल दहलाने वाली वो झलकियां हैं।





'कांताराः अ लेजेंड - चैप्टर 1' की कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 11वें दिन रविवार को शनिवार के बराबर ही कमाई की है जो 39.00 करोड़ के आसपास है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 437.65 करोड़ के कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने रविवार को केवल हिन्दी में 13.47 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि कन्नड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी इस भाषा में इससे कम 12.47 करोड़ रुपये की कमाई की है।



'कांताराः अ लेजेंड - चैप्टर 1' की वर्ल्डवाइड कमाई

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने 10 दिनों में कुल मिलाकर 560.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। उम्मीद है कि इसने 11 दिनों में 600 करोड़ के पार कमाई कर डाली है। इस फिल्म की तुलना अगर हालिया रिलीज टॉप फिल्मों में से शाहरुख खान की 'जवान' से करें तो 'कांतारा: चैप्टर 1' ने इसे भी पछाड़ दे दी है। 'जवान' ने 11वें दिन 36.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी।



'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कहानीवहीं इसके साथ रिलीज हुई शशांक खेतान के निर्देशन में बनी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की बात करें तो 60-70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को अभी अपनी लागत वसूल पाने में अभी वक्त है। इस फिल्म की कहानी सनी संस्कारी (वरुण धवन) नाम के लड़के की है, जो एक हैपी गो लकी टाइप लड़का है। सनी अनन्या (सान्या मल्होत्रा) के प्यार में है लेकिन वो उससे ब्रेकअप कर लेती है और बताती है कि उसदी सगाई बड़े घराने के लड़के चिराग विक्रम (रोहित सराफ) से हो गई। वहीं अनन्या से शादी के दबाव में वो विक्रम भी अपने 12 साल के प्यार तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) को ठुकरा चुका है। लेकिन अब कहानी मोड़ लेती है।



'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की वर्ल्डवाइड कमाई

इस फिल्म ने रविवार को केवल 3.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने 49.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं उम्मीद है कि इसने अब तक दुनिया भर में करीब 75 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें