नताशा बिना बाजू वाली ड्रेस पहनी दिख रही हैं। जिसपर कई तरह के शंख लगाकर डीटेलिंग की गई है। साथ ही सेफ्टी पिन भी नजर आईं। लाजमी है कि इतनी दमदार ड्रेस चुनने के हसीना का लुक छा ही जाएगा। तभी तो अब लोग उनका अंदाज देख जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आप भी जानें नताशा कि ड्रेस में क्या- क्या खास है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@natasha.poonawalla, dilarafindikoglu)
कस्टम गाउन में नताशा का जलवा
नताशा के लुक हमेशा बेस्ट होते हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने जबरदस्त स्टाइल दिखाया है। वो तुर्की की फैशन डिजाइनर दिलारा फाइंडिकोग्लू का कस्टम गाउन पहनी दिख रही हैं। जो कि फॉल 2025 कॉउचर से इंस्पायर्ड है। आमतौर पर हसीनाओं के गाउन पर बीड्स और एम्ब्रॉयडरी से डीटेलिंग की जाती है। लेकिन नताशा के गाउन पर शंख और सेफ्टी पिन लगाई गईं, जिससे उनका लुक सबसे हटकर बना।
टॉप पोर्शन दिखाया सबसे हटकर
नताशा की ड्रेस का टॉप पोर्शन स्ट्रैप्लेस है। जिससे उनके शोल्डर उभरते हुए दिखे। साथ में ड्रेस पर सेफ्टी पिन लगाकर डीटेलिंग ऐड की है। इतना भी काफी नहीं रहा तो नताशा ने छोटे- बड़े कई तरह के शंख लगाकर भी गाउन को यूनिक टच दिया। वहीं, टॉप पोर्शन का कॉर्सेट स्टाइल होने की वजह से अटायर को बॉडी फिट लुक मिला, जिससे हसीना का फिगर हाइलाइट होता नजर आया।
स्कर्ट पोर्शन ने ऐड की वॉल्यूम

टॉप पोर्शन दमदार है। तो नताशा ने स्कर्ट भी डीटेलिंग वाली चुनने में कोई कमी नहीं दिखाई। जिसकी लाइट न्यूड पिंक शेड है। साथ ही पूरी स्कर्ट पर रफल डिजाइन ऐड किए गए हैं, जिससे हसीना के लुक को वॉल्यूम मिल रही है। जबकि गाउन की ट्रेल ने लुक में ड्रामा ऐड किया है। जिससे नताशा का लुक आसानी से बिल्कुल परफेक्ट बनता दिखा।
जूलरी भी नजर आई परफेक्ट

नताशा के कपड़ों के साथ- साथ जूलरी पर भी फोकस जा रहा है। जो उनके लुक को एलिगेंस जोड़ रही है। वो हाथों में सिल्वर बैंगल्स पहनी दिख रही हैं। जिनकी चमक लुक की ब्यूटी को दोगुना कर रही है। साथ ही कानों में भी वो छोटे- छोटे इयरिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट टच देती नजर आईं। नताशा के नेल्स पर भी शंख वाली नेल आर्ट की गई है, जो लुक के साथ ट्यून करती नजर आई।
ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस से कंपेयर हो रहा है लुक
नताशा की तरह आस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट भी ऐसी ही ड्रेस पहनकर जलवा दिखा चुकी हैं। हालांकि, उनकी ड्रेस का टॉप पोर्शन हाई नेक और स्लवीस के साथ नजर आया। साथ ही उन्होंने स्कर्ट भी दूसरी ऐड की है। लेकिन सेम डीटेलिंग होने की वजह से अब लोग नताशा और केट के लुक को कंपेयर कर रहे हैं।
छा गया स्टाइल डीवा का लुक
अब नताशा का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग उनका अंदाज देख उन्हें किसी एक्ट्रेस जैसा बता रहे हैं। नताशा के ड्रेसिंग सेंस की यह खासियत है कि वो अपने हर अटायर में कुछ न कुछ यूनिक एलिमेंट जरूर ऐड करती हैं। उनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लुक को दमदार बना सकते हैं। बस आपको हर ड्रेस या ड्रेस के साथ कोई यूनिक एलिमेंट जोड़ना होगा।
खैर, अब इंटरनेट पर नताशा की फोटोज छा गई हैं। हसीना ने एक बार फिर प्रूफ कर दिया कि वो स्टाइल डीवा हैं।
You may also like
दैनिक राशिफल : इन 4 राशियों का बदलने वाला हैं भाग्य अचानक मातारानी कर देंगे मालामाल
मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? वायरल वीडियो रशिफल में देखे दिनभर की पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
क्वाड देशों के बयान में पहलगाम हमले की निंदा, लेकिन पाकिस्तान पर चुप्पी
लखनऊ में डबल मर्डर: दामाद ने सास-ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या
Captain Manoj Pandey: दुश्मन गोलियां बरसाते रहे, वो आगे बढ़ते रहे, पाकिस्तानियों के आखिरी बंकर को भी तबाह कर दिया