Next Story
Newszop

कनाडा में MBA करना है, टॉप-10 यूनिवर्सिटी कौन सी हैं? फीस भी जान लें

Send Push
Canada MBA Top Universities: हायर एजुकेशन के लिए दुनिया के सबसे अच्छे देशों की जब भी बात होती है, तो उसमें कनाडा का जिक्र जरूर किया जाता है। उत्तर अमेरिका का ये देश अपनी हाई-क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि यहां पर चार लाख से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स डिग्री हासिल कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के छात्र भी यहां पढ़ने आ रहे हैं। इस साल भी हजारों की संख्या में भारतीय छात्र कनाडा पढ़ाई करने जाने वाले हैं।

Video



कनाडा में कुछ कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, उसमें 'मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' (MBA) भी शामिल है। इस कोर्स की डिमांड भी कनाडा में काफी ज्यादा है। MBA करवाने वाली कनाडाई यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को बिजनेस वर्ल्ड में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। यहां पर MBA करने वाले छात्रों के पास परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने का भी ऑप्शन होता है। यही वजह है कि बहुत से स्टूडेंट्स कनाडा जाकर MBA करते हैं। भारतीय भी कनाडा में PR के लिए योग्य होते हैं।



कनाडा की टॉप MBA यूनिवर्सिटीज

अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को कनाडा में MBA करना है, तो किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए। इसका जवाब हमें क्यूएस रैंकिंग से मिलता है। हर साल क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग जारी होती है, जिसमें टॉप मैनेजमेंट संस्थानों के नाम शामिल होते हैं। आइए इस रैंकिंग के आधार पर कनाडा की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं। साथ ही उनकी फीस की डिटेल्स भी देखते हैं।



  • टोरंटो यूनिवर्सिटी- रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (फीस: 88.50 लाख)
  • मैकगिल यूनिवर्सिटी- डेसॉटल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट (फीस: 63 लाख)
  • वेस्टर्न यूनिवर्सिटी- आइवी बिजनेस स्कूल (फीस: 82 लाख)
  • क्वीन यूनिवर्सिटी- स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस (फीस: 70 लाख)
  • ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी- सॉडर स्कूल ऑफ बिजनेस (66 लाख)
  • यॉर्क यूनिवर्सिटी- शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस (69 से 71 लाख)
  • अल्बर्टा यूनिवर्सिटी- अल्बर्टा स्कूल ऑफ बिजनेस (38 से 41 लाख)
  • कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी- जॉन मॉल्सन स्कूल ऑफ बिजनेस (30 से 32 लाख)
  • एचईसी मॉन्ट्रियल (फीस: 37.50 लाख)
  • मैकमास्टर यूनिवर्सिटी- डीग्रूट स्कूल ऑफ बिजनेस (72 लाख)
अगर आप भी कनाडा में जाकर MBA करना चाहते हैं, तो फिर ये यूनिवर्सिटी आपके लिए परफेक्ट होंगी। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि यहां पर आपको टॉप क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी और डिग्री मिलने के साथ ही आप जॉब भी पा सकेंगे।



Loving Newspoint? Download the app now